Patna, 11 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद दल बदल का सिलसिला जारी है. इसी बीच, Saturday को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पूर्व सांसद अरुण कुमार अपने पुत्र ऋतुराज कुमार के साथ जदयू में शामिल हो गए. उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की.
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर Union Minister राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे.
जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व सांसद अरुण कुमार ने पार्टी नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि बिहार जिस तरह प्रगति के रास्ते पर है, उसमें अपनी पूरी ताकत लगाएंगे और फिर से एनडीए की Government बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज को नहीं आने देंगे.
Union Minister ललन सिंह ने इस मौके पर कहा कि अरुण कुमार हम लोगों के पुराने साथी हैं, किसी कारण से बीच में बिछड़ गए थे, लेकिन आज वे फिर से अपने घर लौट आए हैं. उन्होंने पूर्व सांसद सहित पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मगध और जहानाबाद की धरती में इस चुनाव में तूफान ला देगी.
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि पूर्व सांसद अरुण कुमार ने समता पार्टी को भी सींचने का काम किया था. उन्होंने कहा कि अरुण कुमार और चंद्रेश्वर चंद्रवंशी के गले मिलने के दृश्य से साफ है कि पार्टी अब और मजबूत होगी.
बता दें कि पिछले कई महीनों से पूर्व सांसद के जदयू में आने के कयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा है कि जदयू में पूर्व सांसद के आने से मगध क्षेत्र के चुनावी समीकरण पर असर पड़ेगा. अरुण कुमार दो बार सांसद रह चुके हैं. पहली बार उन्होंने 1999 में जदयू के टिकट पर ही जहानाबाद से जीत दर्ज की थी.
–
एमएनपी/पीएसके
You may also like
इकरा हसन ने ऐसा क्या बोल दिया? कैराना में राजनीतिक तनाव चरम पर, सपा सांसद का आवास बना छावनी
इतिहास के पन्नों में 13 अक्टूबर : 1792 में रखी गई 'व्हाइट हाउस' की नींव
होश-हवास खोकर रात के अंधेरे में मालगाड़ी के इंजन में घुस रहा था शख्स, डांटने पर की अजीब हरकत
उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर पर खड़े लोगों को ट्रेलर ने कुचला, 4 की मौत
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि