गाजियाबाद, 1 जुलाई . एनसीआरटीसी ने ईको फ्रेंडली परिवहन प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के गुलधर व दुहाई स्टेशनों पर फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं. ये नव-स्थापित ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन अत्याधुनिक फास्ट चार्जिंग सुविधा प्रदान करेंगे. यह प्रयास एनसीआरटीसी की स्वच्छ ऊर्जा पहलों को अपनाने व लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
प्रत्येक नए फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर 50 किलोवाट की क्षमता वाली हाई-वोल्टेज चार्जिंग यूनिट लगाई गई हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक तेज़ी से चार्ज करने की सुविधा प्रदान करेंगी. ये चार्जिंग यूनिट चौपहिया वाहनों को मात्र 30 मिनट में लगभग 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखते हैं. इन स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के ई-वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. गुलधर स्टेशन पर स्थित फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर एक बार में एक वाहन और दुहाई स्टेशन पर स्थित फास्ट इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ दो वाहनों के चार्ज करने की सुविधा है.
इस सुविधा का लाभ इलेक्ट्रिक वाहन धारक ‘इलेक्ट्रीफाई’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से उठा सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले ऐप स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ईवी चार्जिंग की पूरी प्रक्रिया ऐप के जरिए ही कार्य करती है. इसका लाभ उठाने के लिए यूजर को ऐप में रजिस्टर करने के बाद संबन्धित नमो भारत स्टेशन पर ईवी चार्जिंग के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा. स्लॉट बुक करने के बाद ई- वाहन को कुछ ही मिनटों में चार्ज किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता अपने वाहन की चार्जिंग स्थिति की रियल-टाइम मॉनिटरिंग कर सकते हैं और डिजिटल माध्यम से आसानी से भुगतान भी कर सकते हैं.
इसके अलावा ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन पर भी उपलब्ध है. अब गुलधर और दुहाई स्टेशन पर दो फास्ट चार्जिंग स्टेशनों के साथ कॉरिडोर पर कुल तीन ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन यात्रियों के ई-वाहनों को चार्ज करने के लिए उपलब्ध हैं. एनसीआरटीसी की यह पहल उसके सतत विकास लक्ष्यों और बेहतर लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है. यह सुविधा न केवल नमो भारत यात्रियों को लाभ पहुंचाएगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में एक प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगी.
इन नए फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के साथ, एनसीआरटीसी न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी योगदान दे रहा है. एनसीआरटीसी कॉरिडोर के अन्य स्टेशनों पर भी ई-वाहन चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार करने पर ज़ोर दे रही है, जिससे कॉरिडोर के पूरे क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा परिवहन को बढ़ावा मिलेगा. एनसीआरटीसी सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर की कुल ऊर्जा आवश्यकता का 70 प्रतिशत सौर ऊर्जा से प्राप्त करने का लक्ष्य रखता है. इस दिशा में सभी एलिवेटेड स्टेशनों और डिपो पर सोलर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं, जिनके योगदान से एनसीआरटीसी की लगभग 11 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करने की योजना है.
–
पीकेटी/एएस
The post गुलधर और दुहाई नमो भारत स्टेशनों पर स्थापित किए गए अत्याधुनिक फास्ट ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन first appeared on indias news.
You may also like
झाबुआ: मेरा थाना मेरा वन अभियान अंतर्गत पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया पौधारोपण
अनूपपुर: मुख्यमंत्री का 4 जुलाई को कोतमा दौरा, कलेक्टर एवं एसपी ने तैयारियों का किया निरीक्षण
उज्जैन: चांदी की नई पालकी में नगर भ्रमण करेंगे बाबा महाकाल
गुनाः सेवा भारती ने किया चिकित्सकों का सम्मान
बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा: दिलीप जायसवाल