मुंबई, 8 मई . राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज डेट को लेकर निर्माताओं ने बड़ा फैसला लिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यह फिल्म अब सिनेमाघरों पर नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.
मैडॉक फिल्म्स ने गुरुवार को ‘इंस्टाग्राम’ पोस्ट पर लिखा, “हाल ही में हुईं घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने अपनी पारिवारिक मनोरंजन फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का फैसला किया है. हम लोग इस फिल्म का जश्न सबके साथ सिनेमाघरों में मनाने को उत्सुक थे, लेकिन देश पहले है, जय हिंद.”
फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है. फिल्म में तनिष्क बागची ने संगीत दिया है, वहीं इरशाद कामिल ने गाने लिखे हैं.
फिल्म के निर्देशक करण शर्मा ने के साथ खास बात की और राजकुमार-वामिका के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि उनकी वजह से फिल्म में जान आ गई. उनकी एक्टिंग और मौजूदगी ने फिल्म को और भी बेहतर और खास बना दिया.
से बात करते हुए निर्देशक ने कहा, “जब मैंने कहानी लिखी, तब मैंने केवल उसकी बुनियाद तैयार की थी. लेकिन उस पर जो गहराई और बाकी खूबसूरत चीजें जुड़ी, वो राजकुमार और वामिका समेत फिल्मों में मौजूद कलाकारों की वजह से हुआ. निर्देशक, अभिनेता और पूरी टीम ने एक मिलकर यह काम किया है.
करण ने आगे कहा, “फिल्म सिर्फ एक इंसान की मेहनत से नहीं बनती. जब पूरी टीम मिलकर, एक सोच और एक लक्ष्य पर काम करती है, तभी रिजल्ट अच्छा आता है. सिर्फ एक इंसान कहे कि ‘मैंने सब किया’, ये सही नहीं होता. अगर कलाकारों ने अपनी मेहनत और योगदान न दिया होता, तो यह फिल्म वैसी नहीं बन पाती जैसी बनी है.”
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
तमिलनाडु : सीएम स्टालिन रानीपेट के विस्थापित इरुलार परिवारों को देंगे स्थायी आवास की सौगात
औपनिवेशिक आकर्षण: एक बेमिसाल पर्यटन स्थल
इंस्टाग्राम पर सुसाइड की पोस्ट डालकर युवक ने मचाया हड़कंप! जब बचाने के लिए पहुंची पुलिस तो नजारा देख उड़ गए होश
Vastu Tips: घर के मंदिर में एक साथ भूलकर भी नहीं रखें भगवान की ये मूर्तियां, नहीं तो शुरू हो जाएगा आपका...
बॉस बना 'खलनायक'! छुट्टी वाले दिन महिला कर्मचारी ने ऑफिस आने से किया मना, तो दे दी बोनस काटने की धमकी