Next Story
Newszop

गोपालगंज में तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत, बोले- 'जनता का कर्ज सूद समेत लौटाऊंगा'

Send Push

गोपालगंज, 3 अगस्त . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपChief Minister तेजस्वी यादव का Sunday को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के महारानी गांव में भव्य स्वागत किया गया. वे बहन सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां सैकड़ों महिलाओं ने उन्हें राखी बांधकर आशीर्वाद दिया.

इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा, “यह बहनों का प्यार और आशीर्वाद ही है, जो मुझे जनता की सेवा करने की ताकत देता है. जनता का कर्ज सूद समेत लौटाऊंगा.”

कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. भोजपुरी में अपनी बात रखते हुए उन्होंने जनता से भावनात्मक जुड़ाव स्थापित किया.

उन्होंने अपनी पिछली सरकार के 17 महीनों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान हमने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया.

उन्होंने कहा, “महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है. गरीब की थाली से दाल और सब्जी गायब हो गई है, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं. आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.”

उन्होंने बेरोजगारी को बिहार की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें एक बार फिर मौका देती है तो वे बिहार को रोजगार और न्याय के रास्ते पर आगे ले जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि अफसरों की अफसरशाही और दफ्तरों की भ्रष्ट-शाही से पूरा बिहार परेशान है. भाजपा-नीतीश सरकार में हर सरकारी काम के लिए रिश्वत देना अनिवार्य हो गया है, लेकिन अब यह नीति अब नहीं चलेगी. बिहार की जनता अब अपनी सरकार बनाएगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की बच्चियां भी जानती हैं कि भाजपा और नीतीश सरकार उन्हें सुरक्षा और अच्छी शिक्षा व्यवस्था देने के काबिल नहीं है. अब उनसे कुछ भी उम्मीद रखना बेकार है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनने के बाद महिला सुरक्षा और सम्मान हमारी प्राथमिकता होगी. हम बिहार के हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे और विकास की नई गाथा लिखेंगे.

एकेएस/एएस

The post गोपालगंज में तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत, बोले- ‘जनता का कर्ज सूद समेत लौटाऊंगा’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now