सिवान, 24 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Friday को बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार अभियान में उतरे. उन्होंने सिवान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद के शासनकाल को जंगलराज बताया.
उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक लालू यादव और राबड़ी देवी के जंगलराज में शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार, और हत्याएं, ये सब सिवान ने सहा है. उस दौर में सिवान की भूमि लहूलुहान हो गई, मगर सिवानवासियों ने झुकने का नाम नहीं लिया. अमित शाह ने सिवान के कइलगढ़ मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्मा दिया.
उन्होंने मंच से सिवान की आठों विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों की जीत का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार को एक बार फिर विकास और सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ाना है. अमित शाह ने संबोधन की शुरुआत में Chief Minister नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने कभी आतंक के आगे सिर नहीं झुकाया.
शाह ने सिवान में अतीत के आतंक के दौर का जिक्र करते हुए शहाबुद्दीन के शासनकाल में हुए तेजाब कांड और निर्दोष लोगों की हत्याओं को याद किया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को दोबारा मौका मत दीजिए जो सिवान को दहशत के दौर में ले जाना चाहते हैं.
गृह मंत्री ने शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शाहब का नाम लेते हुए कहा कि अगर ऐसे प्रत्याशी जीतेंगे तो सिवान में फिर वही आतंक का माहौल लौट आएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए की Government ने बिहार में चारों तरफ विकास का पहिया घुमाया. मुफ्त बिजली, आशा बहनों का मानदेय बढ़ाकर, शहीद परिवारों के सम्मान जैसी योजनाओं से आमजन का जीवन आसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि जंगलराज की समाप्ति नीतीश कुमार की देन है. बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया और हम यह चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं.
शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, “राहुल बाबा घुसपैठियों को देश में बसाने की बात करते हैं, जबकि मोदी Government देश से घुसपैठ खत्म करने में लगी है. राहुल गांधी ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं जिनकी सोच शहाबुद्दीन जैसी है.”
अंत में अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय के लिए वोट की अपील करते हुए कहा, “हमने सिवान को एक बना-बनाया मंत्री दिया है, इन्हें विजयी बनाइये ताकि सिवान की आवाज दिल्ली तक और बुलंद हो.”
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

Silver Price Falls: 10 दिन में 31000 रुपये सस्ती हुई चांदी... क्या उल्टी गिनती हो गई शुरू या अभी बचा है दम, जानें एक्सपर्ट की राय

'द गर्लफ्रेंड' ट्रेलर: प्यार में कन्फ्यूजन, फिर ब्रेकअप, पिशाचिनी बनने के बाद इश्क के धर्मसंकट में रश्मिका मंदाना

चक्रवात मोन्था के चलते आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र: महिला डॉक्टर की आत्महत्या पर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, काम के लिए मांगा सुरक्षित माहौल

राजधानी पटना की 6 विधानसभा सीटों की सियासी कहानी, जानिए किसकी स्थिति मजबूत और किसका पलड़ा भारी




