New Delhi, 10 जुलाई . केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य ने सिंधिया Thursday को कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक 1.64 टचपॉइंट्स के साथ भारतीय डाक का वितरण चैनल व्यापक और गहराई से जुड़ा हुआ है.
कर्नाटक के बेंगलुरु में ग्रामीण डाक सेवक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि विश्व में भारतीय डाक जितना कोई अन्य वितरण चैनल व्यापक और गहराई से जुड़ा हुआ नहीं है और इसके 1.64 लाख डाकघर कश्मीर से कन्याकुमारी और भरूच से धर्मनगर तक फैले हुए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सच्चा परिवर्तन तब शुरू होता है जब प्रत्येक कार्यकर्ता अभियान में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने का अनुभव करता है.
ग्रामीण डाक सेवकों को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे हर गांव में विश्वास का स्तंभ हैं और ग्रामीण क्षेत्र के हर घर से गहराई से एवं भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दृष्टिकोण के बारे में बताते हुए कहा कि डाकघरों को नागरिक-केंद्रित अनुभव के लिए फिर से डिजाइन किया जाए. साथ ही, डाकघरों को ग्रामीण भारत में शासन का मुख्य द्वार बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो सुलभ, आधुनिक और सेवा-समृद्ध हो.
इस महीने की शुरुआत में सिंधिया ने कहा था कि सरकार भारतीय डाक के परिचालन को आधुनिक बनाने, लागत को सुव्यवस्थित करने और तेजी से विकसित हो रहे ई-कॉमर्स इकोसिस्टम में उपस्थिति को मजबूत करके, इसे लॉजिस्टिक्स पावरहाउस में बदलने के लिए काम कर रही है.
से डाक विभाग (डीओपी) में चल रहे सुधारों के बारे में विशेष रूप से बात करते हुए, सिंधिया ने बताया था कि पिछले 12 महीनों में भारतीय डाक ने महत्वपूर्ण व्यावसायिक प्रक्रिया की पुनर्रचना की है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “विभाग ने लाभप्रदता, लागत-दक्षता और तकनीकी उन्नति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए खुद को छह वर्टिकल और चार हॉरिजॉन्टल में पुनर्गठित किया है.”
–
एबीएस/
The post कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारतीय डाक का वितरण चैनल व्यापक और गहराई से जुड़ा : ज्योतिरादित्य सिंधिया first appeared on indias news.
You may also like
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Q1 में हर मोर्चे पर छाई ये ब्रोकिंग कंपनी; प्रॉफिट, रेवेन्यू, EBITDA में तेजी; शुक्रवार को भाग सकता है स्टॉक
Delhi Crime: बेटा करता था लूटपाट, मां ठिकाने लगाती थी माल, दिल्ली का अजब-गजब गिरोह गिरफ्तार
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?
वायरल वीडियो में देखिये आज का अंक ज्योतिष! मूलांक 6 को मिलेगा प्रेम और सम्मान जाने न्य मूलांकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?