नई दिल्ली, 7 जुलाई . दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर को केशव महाराज की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की कमान सौंपी गई. उन्होंने बतौर कप्तान अपनी पहली ही पारी में इतिहास रच दिया.
वियान मुल्डर ने बुलावायो में जारी इस मुकाबले के पहले दिन 259 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 264 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी में तीन छक्के और 34 चौके शामिल थे.
इसी के साथ मुल्डर कप्तान के तौर पर डेब्यू इनिंग में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस पारी के साथ ग्राहम डाउलिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 1968 में न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ 239 रन जड़े थे. यह बतौर कप्तान ग्राहम की पहली टेस्ट पारी थी.
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध नाबाद 203 रन की पारी खेली थी.
अभी वियान मुल्डर नाबाद हैं. उनके पास मुकाबले के दूसरे दिन अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका होगा. मुल्डर अपने टेस्ट करियर के पहले तिहरे शतक के करीब भी पहुंच रहे हैं.
मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले दिन 88 ओवरों का सामना किया, जिसमें चार विकेट गंवाकर 465 रन बनाए.
टीम 24 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी. यहां से मुल्डर ने कप्तानी पारी खेलते हुए डेविड बेडिंघम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 184 रन जोड़े. बेडिंघम 101 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद मुल्डर ने लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के साथ चौथे विकेट के लिए 217 रन जोड़े. प्रीटोरियस ने 87 गेंदों में 78 रन जड़े, जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल रहे. दिन की समाप्ति तक मुल्डर के साथ डेवाल्ड ब्रेविस (15) नाबाद रहे.
विपक्षी टीम की ओर से तनाका चिवंगा ने सर्वाधिक दो शिकार किए, जबकि कुंदाई माटिगिमु और वेलिंगटन मसाकाद्जा एक-एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
PM Narendra Modi Congratulated Dalai Lama, China Protests : पीएम नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की बधाई तो चीन को लगी मिर्ची
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का अभ्यास वर्ग सम्पन्न
वक्फ बोर्ड को जमीन आवंटन का विरोध, सर्व समाज ने बाजार बंद रख निकाला जुलूस
औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर लगाई गई नो-एंट्री से सैकड़ों उद्योगों के संचालन पर संकट
मीरजापुर की तीन औद्योगिक इकाइयों को तकनीकी उन्नयन योजना के तहत मिली सब्सिडी