New Delhi, 3 नवंबर . राजधानी दिल्ली स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से Monday को 170 सिख श्रद्धालुओं का जत्था गुरु नानक देव के जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब के लिए रवाना हुआ. इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के महासचिव जगदीप सिंह कहलों सहित कई सदस्य मौजूद रहे. श्रद्धालु हसन अबदाल स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब के दर्शन भी करेंगे.
जत्थे को रवाना करने से पहले डीएसजीएमसी के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने विशेष अरदास में हिस्सा लिया.
जगदीप सिंह कहलों ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए बताया कि इस बार गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर देशभर में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. 5 नवंबर को मनाए जाने वाले इस पावन पर्व पर India से करीब 21,006 श्रद्धालुओं को Pakistan Government की ओर से वीजा जारी किया गया है.
कहलों ने कहा कि यह India Government के प्रयासों का परिणाम है कि मौजूदा परिस्थितियों के बावजूद श्रद्धालुओं को Pakistan यात्रा की अनुमति मिल पाई है. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi और India Government का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि Prime Minister हमेशा से सिख धर्म के प्रति विशेष श्रद्धा रखते हैं. वे कई अवसरों पर रकाबगंज, शीशगंज और बंगला साहिब गुरुद्वारों में मत्था टेकने भी पहुंचे हैं.
कहलों ने बताया कि Prime Minister ने गुरु तेग बहादुर जी की साढ़े तीन सौवीं शहादत शताब्दी में भी भाग लेने की इच्छा जताई थी, जो उनके सिख धर्म के प्रति सच्चे जुड़ाव को दर्शाता है. श्रद्धालुओं के इस जत्थे को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया, ताकि वे ननकाना साहिब और पंजा साहिब में मत्था टेककर गुरु नानक देव जी के उपदेशों को आत्मसात कर सकें.
प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि 170 सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ है. इसमें से 45 लोग बस से जा रहे है और बाकी लोग ट्रेन और हवाई जहाज से जा चुके हैं. हम लोगों की बात सुनकर Government ने ये फैसला किया. इसके लिए श्रद्धालु Government का धन्यवाद करते हैं.
श्रद्धालु सिमरन कौर ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हम लोगों का प्रयास पहले जाने का था, लेकिन अनुमति नहीं मिल पाई थी. अगर पहले मिल जाती है तो अच्छा रहता.
–
एसएके/वीसी
You may also like

'नाम बड़े, दर्शन छोटे': राष्ट्रीय दल के मानदंडों से दूर, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्षों पर टिकी सियासी पहचान

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Bihar Assembly Elections: पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर दिया है ये बड़ा वादा

राहुल गांधी के आरोपों के बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साझा किए महत्वपूर्ण तथ्य

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम




