मुरादाबाद, 10 नवंबर . उत्तर प्रदेश में Samajwadi Party के नेता एसटी हसन ने कहा कि मुसलमान पिछले 150 सालों से वंदे मातरम का विरोध करते आ रहे हैं. इसकी वजह यह है कि इसमें ऐसे विचार शामिल हैं जो इस्लाम के खिलाफ हैं.
उन्होंने कहा कि हम अल्लाह के अलावा किसी और की इबादत नहीं कर सकते. वंदे मातरम में जमीन की इबादत की जाती है. अगर हम अल्लाह के अलावा किसी और की इबादत करते हैं तो इसका मतलब है कि हम अल्लाह की दिव्यता में किसी और को शामिल कर रहे हैं, जिसकी हमारे पवित्र कुरान में सख्त मनाही है.
अल्लाह ने सबको पैदा किया, अल्लाह ने सारी चीजें बनाई हैं. अल्लाह ने इंसान को एक सर्वोच्च प्राणी बनाया है. बाकी चीजें (हवा, पानी, धरती और आसमान) इंसान के लिए बनाई हैं, इसलिए हम वंदे मातरम की पूजा नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा कि आज तक किसी मुसलमान ने राष्ट्रगान का विरोध नहीं किया. फिर वंदे मातरम को देशभक्ति से क्यों जोड़ा जा रहा है? मुसलमान अपने देश और मातृभूमि के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर सकता है. ऐसा कहीं नहीं लिखा कि जो वंदे मातरम पढ़ेगा, वो ही सच्चा देशभक्त कहलाएगा.
Samajwadi Party के नेता एसटी हसन ने कहा कि अगर वंदे मातरम में भूमि पूजन शामिल है तो हम इसे नहीं गाएंगे. अगर इसमें भूमि पूजन शामिल नहीं है तो हम इसे 101 बार गाएंगे.
आरएसएस में सभी लोगों के शामिल होने से जुड़े संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर Samajwadi Party के नेता एसटी हसन ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि हर कोई आरएसएस में शामिल हो, खासकर अगर आरएसएस मुसलमानों को भी शामिल करे और उन्हें अपने गोपनीय मामलों में शामिल करे.
वहीं, Chief Minister योगी आदित्यनाथ के ‘वंदे मातरम’ वाले बयान पर Samajwadi Party के सांसद आरके चौधरी ने कहा कि न तो पूरा देश हिंदू है और न ही पूरा देश मुसलमान है. दरअसल, इस देश का हर व्यक्ति एक नागरिक है, जो अपने धर्म का अपने तरीके से पालन करता है, लेकिन Government को अपने कर्तव्यों के अनुसार काम करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे संविधान का पालन करें.
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को समझना चाहिए कि वह एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजा नहीं, बल्कि एक Chief Minister हैं. उन्हें यह समझना होगा कि देश का हर नागरिक—चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, या ईसाई—देश का नागरिक है और इस समझ को बनाए रखा जाना चाहिए.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

दिल्ली धमाके पर नेताओं की प्रतिक्रिया, घटना पर जताया दुख

20 रु में होगा 20000 का काम! बस मंडी से ले आओ 1 चीज और 2 तरीके से करो इस्तेमाल, मिनटों में चमकेगी त्वचा

25 वर्ष बाद भी जनमानस के लिए हैं स्मरणीय महंत महेंद्रनाथ महाराज के कार्यः मुख्यमंत्री योगी

गुजरात से पैसा लाकर बिहार में चुनाव लड़ा जा रहा: पप्पू यादव

Golden River:ˈ इस नदी में बहता है सोना, लोग सुबह से झोला लेकर आ जाते हैं﹒




