Mumbai , 24 अक्टूबर . भारतीय Actress और मॉडल सैयामी खेर ने हाल ही में रोम में अपनी छुट्टियों का पूरा आनंद लिया. अपनी व्यस्त जीवनशैली के बावजूद,सैयामी ने अपनी यात्रा को खास बनाने के लिए दो चीजों को जोड़ा, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं.
पहला परिवार के साथ समय बिताना और दूसरा दौड़ना. से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब भी वह किसी नए शहर की यात्रा करती हैं तो वहां की सड़कों पर हाफ मैराथन दौड़ना उनका एक शहर को महसूस करने का एक तरीका होता है.
सैयामी ने इस बार अपनी छुट्टियां अपने माता-पिता और बहन के साथ बिताईं. उन्होंने रोम के खूबसूरत नजारों, ऐतिहासिक जगहों और स्वादिष्ट इटालियन व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने रोम हाफ मैराथन में भी हिस्सा लिया.
को दिए इंटरव्यू में सैयामी ने कहा, ”मेरे लिए शहर को जानने का सबसे अच्छा तरीका पैदल या दौड़कर घूमना है. रोम में दौड़ना एक अद्भुत अनुभव था. दौड़ के दौरान मैंने स्पेनिश स्टेप्स, ट्रेवी फाउंटेन और कोलोसियम जैसी प्रमुख जगहों से होकर गुजरते हुए शहर की ऊर्जा महसूस की.”
सैयामी ने आगे बताया कि दौड़ के दौरान मौसम बहुत अच्छा था और हवा ताजी थी. शहर के हर कोने में इतिहास और संस्कृति की झलक मिल रही थी, जो दौड़ को और भी खास बना रही थी.
उन्होंने कहा, ”कुछ पल ऐसे भी आए जब मुझे लगा ही नहीं कि मैं दौड़ रही हूं. मैं बस मुस्कुरा रही थी और शहर के माहौल का आनंद ले रही थी. 21 किलोमीटर दौड़ने के बाद मैंने पिज्जा और आइसक्रीम खाई और मैंने हर निवाले का पूरा आनंद लिया.”
फैंस इन दिनों सैयामी की आने वाली फिल्म ‘हैवान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, अक्षय कुमार, बोमन ईरानी और श्रिया पिलगांवकर नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है. यह फिल्म 2016 में बनी मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का रीमेक है.
–
पीके/वीसी
You may also like

ह्राम-ह्रीम-ह्रूं-स्वाहा.. भूत भगाने के नाम पर रात को पढ़े मंत्र, पड़ोसी ने पुलिस को बुलाया तो देने लगा 'श्राप'

पीएम मोदी के 'पहिले-पहिल' गीत की सराहना करने पर खुश हुई नीतू चंद्रा, दिल से कहा शुक्रिया

बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं उन्हें देखकर पति` होते थे बहुत खुश जब खुला राज तो

प्रसिद्ध अभिनेता सतीश शाह का निधन, भारतीय मनोरंजन जगत में शोक की लहर

बोरियों में निकले नोट ही नोट! रूड़की में महिला भिखारी के पास मिला नोटों का खजाना, देखकर उड़ गए सबके होश




