वाशिंगटन, जुलाई 23 . दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील हो गई है. इस डील के तहत अमेरिका, जापानी प्रोडक्ट्स पर 15 प्रतिशत का रेसिप्रोकल ट्रैरिफ लगाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ट्रेड डील के तहत उनके प्रशासन ने जापानी उत्पादों पर 15 प्रतिशत का रेसिप्रोकल ट्रैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो कि पहले लगाए गए टैरिफ से 10 प्रतिशत कम है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब दक्षिण कोरिया और अन्य देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौते करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे अधिक रेसिप्रोकल ट्रैरिफ से बचा जा सके या उन्हें कम किया जा सके.
अमेरिकी प्रशासन द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की तारीख 1 अगस्त निर्धारित की गई है.
अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, “शायद सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जापान अपने देश को कारों और ट्रकों, चावल और कृषि उत्पादों एवं अन्य चीजों सहित व्यापार के लिए खोल देगा. हालांकि, जापान, अमेरिका को 15 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ देगा.”
इस महीने की शुरुआत में जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को लिखे एक पत्र में, ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका जापान पर 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा, जो ट्रंप द्वारा शुरू में घोषित टैरिफ से एक प्रतिशत अधिक है.
ट्रंप ने जापान के साथ हुए इस समझौते को “शायद अब तक का सबसे बड़ा” समझौता बताया और कहा कि एशियाई देश ने अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है, जिसका 90 प्रतिशत लाभ उसे मिलेगा. उन्होंने निवेश योजना के बारे में विस्तार से नहीं बताया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “इस समझौते से लाखों नौकरियां पैदा होंगी, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.”
इससे पहले, ट्रंप ने फिलीपींस के साथ भी एक समझौते की घोषणा की, जिसमें कहा गया कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देश 19 प्रतिशत टैरिफ का भुगतान करेगा, जो पहले घोषित टैरिफ से एक प्रतिशत कम है.
–
एबीएस/
The post अमेरिका से जापान ने की ट्रेड डील, देना होगा 15 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ appeared first on indias news.
You may also like
समुद्र मंथन दिवस : कलाओं में बघेश्वर और मणिधर प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री
जबलपुर : कलेक्टर ने लगायी स्कूली बच्चों के ई-रिक्शा में परिवहन पर रोक
अवैध निर्माणों को अब बिजली नहीं टीएमसी आयुक्तने दिया उच्च न्यायालय का हवाला
कामागाटा मारू जहाज को 'गुरु नानक जहाज' के रूप में याद किया जाए
नगरीय निकाय बजट घोषणाओं पर विशेष ध्यान दें, समय पर पूर्ण करें, फॉलोअप लेते रहें : विश्राम मीणा