छत्रपति संभाजीनगर, 3 अक्टूबर . Maharashtra Government में मंत्री नितेश राणे ने Friday को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर मुस्लिम लीग की भाषा बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं.
Maharashtra Government में मंत्री नितेश राणे ने छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी जैसे लोग मुस्लिम लीग की भाषा बोलते हैं, वे हमारे देश में शरीयत कानून लागू करना चाहते हैं. ऐसे लोग कभी भी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान मानने वाले नहीं हो सकते. राहुल गांधी को विदेश या किसी और ग्रह पर भेज देना चाहिए, इसलिए वह वहीं बात करेंगे. जिसे हमारे देश में शरीयत कानून लाना है, वह हमारे संविधान को कैसे मानेंगे?”
नितेश राणे ने संजय राउत के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “Maharashtra का सबसे बड़ा रावण मातोश्री की तीसरी मंजिल पर बैठा है, पहले उसे जलाना चाहिए.”
उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “हमें हिंदुत्व का सर्टिफिकेट उद्धव ठाकरे से लेने की जरूरत नहीं है. वे खुद मौलवियों की भाषा बोलते हैं और ऐसे लोगों से हमें किसी तरह के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता राष्ट्रभक्त हैं.”
हिंदू राष्ट्र की बात करते हुए राणे ने कहा, “India हिंदू राष्ट्र है और यहां ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगने चाहिए. हम सब कराची-इस्लामाबाद में नहीं खड़े हैं और हमारे कण-कण में महादेव बसे हैं. मेरा मानना है कि यहां ‘आई लव महादेव’ के बैनर ही लगाए जाने चाहिए और बाकी सब लोगों को कराची-Pakistan भेज देना चाहिए.”
उन्होंने मुस्लिम समाज से मस्जिदों के बाहर ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों, खासकर मुस्लिम समाज, से अपील करता हूं कि उन्हें मस्जिदों के बाहर भी ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगाने चाहिए और ऐसा करना उनके लिए भी अच्छा है.”
–
एफएम/
You may also like
रोहित, विराट और बुमराह के साथ इन 11 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की! जानें श्रेयस अय्यर का क्या होगा?
भाभी ने शादी से किया इनकार, तो देवर ने कर दिया ऐसा खौफनाक कांड!
पत्रकार राजीव प्रताप की संदिग्ध मौत: अब तक क्या पता चला, परिवार और दोस्तों ने क्या कहा
AIIMS Nursing Officer Recruitment Test Results Announced
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान` जिससे हुई थी सृष्टि की रचना जानिए पूरी कहानी