विरार, 28 अगस्त . Mumbai उपनगर के विरार पूर्व में रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंजिला इमारत Wednesday रात करीब 12:10 बजे अचानक गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोग घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ और अग्निशमन दल की टीमें 48 घंटे से मलबे से लोगों को निकाल रही हैं. अब तक 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है.
हादसे के बाद बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ. एनडीआरएफ और स्थानीय अग्निशमन दल ने मिलकर मलबे को हटाया और 9 लोगों को जिंदा बचाया. बाकी लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.
अधिकारियों का कहना है कि इमारत की खराब हालत और निर्माण में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.
वसई-विरार महानगरपालिका के सहायक आयुक्त गिलसन घोंसलेविस की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर नितल गोपीनाथ साने (48) और अन्य के खिलाफ First Information Report दर्ज की है. केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम की धाराओं 52, 53, 54 के तहत दर्ज हुआ है.
First Information Report में कहा गया कि 2008-09 में बिना अनुमति के इस इमारत का निर्माण किया गया था. इसमें 54 फ्लैट और 4 दुकानें थीं, जो खराब गुणवत्ता की सामग्री से बनी थीं. इन्हें लोगों को बेच दिया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है. साथ ही, घायलों के इलाज के लिए भी सहायता दी जाएगी.
स्थानीय लोग और प्रशासन इस घटना से सकते में हैं. इमारत की जांच के लिए टीम बनाई गई है, ताकि सही कारण पता चल सके. पुलिस जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राहत कार्य अभी भी जारी है और लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
Samsung Galaxy S24 FE पर 42% की भारी छूट, Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले खरीदने का शानदार मौका
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति`
लंदन में मां और दामाद के रिश्ते ने तोड़ी बेटी की खुशियां
रायसेन से लापता निकिता लोधी पंजाब में मिली, बॉयफ्रेंड से कर चुकी है शादी… 10 दिन से ढूंढ रहे थे घर वाले
शुभ या अशुभ… सपने में चूहा देखने का क्या मतलब है? यहां जानिए इसके बारे में सबकुछ