लखनऊ, 7 जुलाई . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नदियों में फैल रहे प्रदूषण को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए है, जिससे नदियों में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं. नालों का पानी और गंदगी सीधे नदियों में डाली जा रही है. बुंदेलखंड की नदियों को इतना खोद दिया गया कि हर जिले में सड़क पर और खेत के किनारे टीले बने हुए हैं. राजधानी के अकबर नगर के लोगों को उजाड़ दिया गया है. उनकी बुनियादी जरूरतें पर ध्यान नहीं दिया गया. कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है. कितने लोग बेरोजगार हो गए हैं.
अखिलेश ने कहा कि सरकार नाले में रिवर फ्रंट बनना चाह रही, जो नदियों पर बनता है. सपा सरकार के समय रिवर फ्रंच वरुणा नदी पर बनाया जा रहा था. उसे मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया. सपा सरकार के समय कोशिश की गई थी कोई भी गंदा पानी वरुणा नदी में न जाए. अगर जाए तो ट्रीट होकर जाए. यही चीज गोमती नदी के साथ लागू है. यही हमको-आपको करना पड़ेगा. अगर शहर के बीच कोई नदी है तो उसमें नाले का पानी सीधा न जाए. तभी आने वाले समय में नदियां साफ दिखाई देगी.
मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर पर भी अखिलेश ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन को लेकर जनता कभी माफ नहीं करेगी. सरकार कॉरिडोर बनाने के नाम पर लोगों को उजाड़ रही है. छोटे व्यापारियों को उजाड़ कर बड़े कारोबारियों को कॉरिडोर के नाम पर बसाया जाता है. भाजपा के आरएसएस साथी जमीनों पर कब्ज़ा कर रहे हैं. पहले कम दाम पर जमीन ली जाती है. फिर ऊंची कीमत पर बेचते हैं. भाजपा आस्था को व्यापार बना रही है. भाजपा के मुआवजा घोटाले में सपा सरकार बनने पर जांच होगी.
अखिलेश ने आस्था पर बात करत हुए कहा कि मथुरा की गालिया हमारी आस्था की गालियां हैं. सच्चा रास्ता ही सनातन का रास्ता है. उन्होंने कहा कि सरकार कावंड़ियों को धोखा देने के लिए दुकानों की चेकिंग कराती है. सपा सरकार बनने पर कावड़ियों के लिए कॉरिडोर बनाएंगे और दुकानदारों को भी कोई समस्या नहीं होगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस घटिया बना है. सपा सरकार बनने पर कानपुर मेट्रो उन्नाव तक चलाएंगे और लखनऊ मेट्रो बाराबंकी तक चलाएंगे. सपा मुखिया ने कहा कि नितिन गडकरी इतने अच्छे मंत्री हैं. मगर यूपी सरकार में बैठे लोग उनसे कुछ मांग ही नहीं रहे. चंबल एक्सप्रेस-वे आज तक नहीं बन सका. यह एक्सप्रेस-वे जिन राज्यों से गुजरता है, उन सभी में भाजपा की सरकार है. भाजपा सरकार अटल जी के गांव में सड़क नहीं बनाना चाहती.
–
विकेटी/एएस
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?