Mumbai , 10 जुलाई . शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने Mumbai के एक कैंटीन में खराब खाना मिलने पर कर्मचारी को ही थप्पड़ मार दिया था, जिस पर अब उन्होंने अपनी सफाई दी. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि उनका इरादा सही था, लेकिन तरीका गलत था.
उन्होंने बताया कि पिछले कई साल से होटल में गंदगी और खराब खाने की शिकायतें थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे होटल मालिकों का हौसला बढ़ गया था.
उन्होंने कहा, “मैं बाहर का खाना नहीं खाता, लेकिन इस होटल में खाने के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई. खाना खराब था, जिससे मेरा गुस्सा भड़क गया. मेरी प्रतिक्रिया गलत थी, लेकिन मकसद सही था.”
उन्होंने दावा किया कि उनकी कार्रवाई के बाद 95 फीसदी लोग इसे सही मान रहे हैं. उनकी इस पहल से महाराष्ट्र भर के होटल मालिकों ने अपने प्रतिष्ठानों की सफाई शुरू कर दी है.
उन्होंने सरकार से मांग की कि होटल में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बीमा, पहचान पत्र और हर तीन महीने में मेडिकल जांच अनिवार्य हो. साथ ही, होटलों में साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं.
उन्होंने कहा, “कोई इस मुद्दे पर आगे नहीं आ रहा था. मैंने बिल्ली के गले में घंटी बांधने का काम किया.” दरअसल, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे Mumbai में एक कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए.
गायकवाड़ ने Thursday को Mumbai में होने वाले सिंदूर ब्रिज के उद्घाटन की भी बात की. उन्होंने कहा कि यह ब्रिज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारा था.
उन्होंने बताया, “पाकिस्तान ने हमारी महिलाओं का सिंदूर छीन लिया था. उसी का बदला ऑपरेशन सिंदूर था. इसकी याद में Chief Minister ने इस ब्रिज का नाम सिंदूर रखा है.” सिंदूर ब्रिज दक्षिण Mumbai में मस्जिद बंदर के पास बनाया गया है, जो पूर्व और पश्चिम Mumbai को जोड़ेगा. गायकवाड़ ने इस ब्रिज को Mumbai की प्रगति और ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक बताया.
–
एसएचके/केआर
The post ‘मेरा इरादा सही था, लेकिन तरीका गलत,’ कैंटीन में मारपीट पर विधायक संजय गायकवाड़ की सफाई first appeared on indias news.