New Delhi, 20 जुलाई . मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है. शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि हम सत्र में सार्थक चर्चा करना चाहते हैं और जो भी अहम मुद्दे हैं, उन पर सरकार से सवाल पूछना चाहते हैं.
संजय राउत ने कहा कि सरकार अगर मानसून सत्र को अच्छी तरह चलाना चाहती है तो उसे विपक्ष की बात सुननी होगी. सरकार से सवाल पूछना हमारा अधिकार है. उन्होंने कहा कि हम पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार में मतदाता सूची जांच पर सरकार से सवाल पूछना चाहते हैं.
बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि वहां पंडित नेहरू की सरकार है.
मानसून सत्र में जस्टिस वर्मा के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. उनके खिलाफ सरकार महाभियोग ला सकती है. इसके लिए लगभग सौ सांसदों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है. सरकार इस मामले में विपक्षी पार्टियों के सहयोग की अपेक्षा कर रही है.
इससे जुड़े सवाल पर संजय राउत ने कहा कि यह किसी दल का नहीं बल्कि न्यायपालिका की प्रतिष्ठा का मामला है.
दरअसल, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने Sunday को कहा कि कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के सिलसिले में संसद में प्रस्ताव पेश करने के लिए सौ से ज्यादा सांसदों ने पहले ही एक नोटिस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका वह जगह है, जहां लोगों को न्याय मिलता है. अगर न्यायपालिका में भ्रष्टाचार है, तो यह सभी के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है. जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के प्रस्ताव पर सभी राजनीतिक दलों के हस्ताक्षर होने चाहिए.
जस्टिस यशवंत वर्मा कैश-कांड में फंसे हैं. दिल्ली स्थित उनके आवास में 14 मार्च को एक स्टोर रूम में आग लगी थी, जहां पर कथित तौर पर बड़ी मात्रा में कैश मिला था.
–
पीएके/एबीएम
The post मानसून सत्र को अच्छे से चलाने की जिम्मेदारी सरकार की : संजय राउत appeared first on indias news.
You may also like
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं नितीश कुमार रेड्डी : रिपोर्ट
जवान की दौड़ते हुए हार्ट अटैक से मौत, उत्तराखंड में तैनात थे राजस्थान के रामचंद्र, शोक में डूबा गांव
जर्जर पुलों को नष्ट किया जाएगा : अजित पवार
बिहार में नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच तेज प्रताप यादव का नया सोशल मीडिया पेज लॉन्च
संसद मॉनसून सत्र: ऑपरेशन सिंदूर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा को तैयार है सरकार, लेकिन विपक्ष के सामने रखी ये शर्त