पुरी, 6 जुलाई . ओडिशा के पुरी से भाजपा सांसद संबित पात्रा ने रविवार को भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के स्वर्ण श्रृंगार समारोह के अवसर पर अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की.
संबित पात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा अपने भव्य रथों पर श्रीमंदिर के सामने बैठे हैं और स्वर्ण वेश से सुसज्जित हैं. वे भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. तमाम भक्त देशभर के अलग-अलग हिस्सों से यहां आए हुए हैं.
उन्होंने कहा कि ओडिशा, भारत और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु और तीर्थयात्री इस दुर्लभ और पवित्र दर्शन के लिए एकत्र हुए हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी का मानना है कि आज भक्तों द्वारा मांगी गई कोई भी इच्छा महाप्रभु पूरी करेंगे.
डॉ. पात्रा ने प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा, “पूरा प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहा है कि किसी भी भक्त को कोई असुविधा न हो. मैं महाप्रभु के इस दिव्य दर्शन के लिए सबसे पहले उन भक्तों, सेवादारों को दिल से धन्यवाद देता हूं, जो इस आध्यात्मिक आयोजन के दौरान बहुत अनुशासन बनाए हुए हैं.”
उन्होंने पुरी के लोगों की एकता और सहयोग की भावना की भी सराहना की. उन्होंने कहा, “मैं पुरी के निवासियों को इस शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक उत्सव में योगदान देने के लिए धन्यवाद देता हूं. महाप्रभु सभी को आशीर्वाद दें और सभी का कल्याण करें.”
उल्लेखनीय है कि पुरी में 29 जून को रथयात्रा उत्सव के दौरान हुई भगदड़ के मद्देनजर प्रशासन ने शनिवार को देवताओं की बहुड़ा यात्रा (वापसी यात्रा) की सावधानीपूर्वक योजना बनाई थी.
इस वर्ष की रथ यात्रा के दौरान 27 जून को उत्सव के पहले दिन रथ बीच में ही फंस गया था. भगवान जगन्नाथ का नंदीघोष रथ मुश्किल से कुछ मीटर ही आगे बढ़ पाया था.
वहीं, 29 जून को तीनों रथों के श्री गुंडिचा मंदिर पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद भगदड़ मच गई, जिसमें तीन भक्तों की मौत हो गई.
–
एकेएस/एकेजे
You may also like
ब्रिक्स में भारत की कामयाबी... आतंक विरोधी रुख पर मिला साथ, UNSC में सुधार की मांग पर बड़ी 'जीत'
आज इन राशियों के दिल में उमड़ेगा प्यार का सैलाब तो कुछ का पक्का होगा रिश्ता, वीडियो में देखे सभी राशियों का प्रेम भविष्य
बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, सांसद पप्पू यादव पहुंचे मौके पर
22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल