वाशिंगटन, 26 अक्टूबर . इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते के बावजूद मारे गए सभी बंधकों के शवों को वापस नहीं लौटाया गया है. इससे आक्रोशित अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह मृतक बंधकों के शव जल्द लौटाना शुरू करे. अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो शांति प्रयासों में शामिल अरब देश ‘कार्रवाई’ करेंगे.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने social media प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “हमास को दो अमेरिकियों समेत बंधकों के शव जल्द लौटाने शुरू करने होंगे, वरना इस शांति अभियान में शामिल अन्य देश कार्रवाई करेंगे.”
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “कुछ शवों तक पहुंचना मुश्किल है, लेकिन कुछ को वे अब लौटा सकते हैं और किसी वजह से वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. शायद यह उनके निरस्त्रीकरण से जुड़ा है, लेकिन जब मैंने कहा था कि ‘दोनों पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा,’ तो वह सिर्फ तभी लागू होता है जब वे अपने दायित्वों का पालन करें.”
President ट्रंप ने आगे लिखा, “देखते हैं अगले 48 घंटों में वे क्या करते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद इस विषय को देख रहे हैं.
हालांकि, अभी गाजा से सभी जीवित बंधक लौटा दिए गए हैं. अमेरिका की ओर से प्रस्तावित युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने 28 में से 15 मृत बंधकों के शव भी लौटा दिए थे, लेकिन अन्य 13 मृत बंधकों के शव अब तक हमास ने नहीं सौंपे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट से कुछ घंटे पहले विदेश मंत्री मार्को रुबियो और इजरायल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने 7 अक्टूबर 2023 के हमलों में मारे गए दो अमेरिकी नागरिकों के परिवारों से मुलाकात की.
President का यह बयान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ दोहा में एयरफोर्स-वन पर हुई एक छोटी मुलाकात के बाद आया. कतर ने गाजा में शांति वार्ता और युद्धविराम के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी और Prime Minister मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ बैठक के बाद अमेरिकी President ट्रंप ने कहा, “अमीर दुनिया के महान शासकों में से एक हैं और Prime Minister मेरे मित्र रहे हैं.”
डोनाल्ड ट्रंप ने बाद में मीडिया को बताया कि मुलाकात के दौरान गाजा शांति समझौते पर भी चर्चा हुई, इसके बाद वे एशिया यात्रा के अगले चरण पर रवाना हुए.
–
डीसीएच/एएस
You may also like

मप्र के ग्वालियर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें और नशे के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ग्वालियरः आबकारी विभाग ने घाटीगाँव क्षेत्र में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री

बुलंदशहर में करवाचौथ पर बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या की घटना

'मुझसे शादी कर लो मंगल', अपने से 10 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से करना चाहता था शादी, मना करने पर ले ली जान, महाराष्ट्र में हड़कंप




