New Delhi, 24 अक्टूबर . आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अबू धाबी स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर का दौरा किया और इसे ‘अपने जीवन के सबसे असाधारण अनुभवों’ में से एक बताया.
ब्रह्मविहारीदास स्वामी ने सीएम चंद्रबाबू नायडू का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें मंदिर की उत्कृष्ट शिल्पकला, आधुनिक नवाचारों और एकता के चिरस्थायी संदेशों पर प्रकाश डालते हुए एक निर्देशित भ्रमण कराया. Chief Minister ने मंदिर की जटिल कलाकृति की प्रशंसा करते हुए इसे ‘एक सच्चा चमत्कार’ बताया.
Chief Minister चंद्रबाबू नायडू ने पवित्र देवताओं के समक्ष प्रार्थना की. श्रीनिवास-पद्मावती मंदिर में उन्होंने एक दक्षिण भारतीय स्वयंसेवक से भी मुलाकात की, जिन्होंने तिरुपति में श्रीनिवास-पद्मावती मूर्तियों की नक्काशी का निरीक्षण किया था, और उनके प्रयास की सराहना की.
मंदिर का भ्रमण करते हुए Chief Minister इसकी भव्यता और वैभव से बेहद प्रभावित हुए. यह पहली बार था जब उन्होंने मंदिर का पूरा विस्तार देखा. चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ उन्होंने कहा, “युवाओं को यही चाहिए. आपको हमारे मूल्यों को उनके समझने के तरीके से व्यक्त करना होगा.”
उन्होंने इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक स्थल को साकार करने में यूएई नेतृत्व के प्रबल समर्थन की भी सराहना की.
Chief Minister नायडू ने दक्षिण India से आए एक श्रद्धालु से भी मुलाकात की, जिन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “मैं यहां सौ से ज्यादा बार आ चुका हूं. यह मंदिर न केवल एक पूजा स्थल है, बल्कि मेरा घर है- यह याद दिलाता है कि हमारी जड़ें और हमारी संस्कृति यूएई में जीवित हैं.”
सीएम ने मंदिर की मनमोहक सुंदरता की सराहना करते हुए कहा, “यह मेरे जीवनकाल का एक असाधारण अनुभव रहा है. मैंने कई उपलब्धियां देखी हैं, लेकिन आज मैंने यहां जो देखा वह वाकई अविश्वसनीय है.” उन्होंने कहा कि मैंने कई सफलता की कहानियां देखी हैं, लेकिन यह एक अनूठी सफलता की कहानी है. उन्होंने अपने समापन भाषण में कहा, “केवल पांच वर्षों में आपने कुछ ऐसा हासिल किया है जो इतिहास में दर्ज रहेगा और एक विरासत के रूप में जीवित रहेगा.”
–
डीकेपी/
You may also like

केंद्र सरकार का लक्ष्य 2047 तक लगभग 350 एयरपोर्ट्स बनाने का है : राममोहन नायडू

25 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

'अब हम यहां दुबारा नहीं आयेंगे…', जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, जीत लिया करोड़ो भारतीय का दिल

राहुल गांधी पर भड़कीं अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन, बोलीं- 'वह भारत के लिए सही नेता नहीं हैं'

'पापा ने मम्मी को चाकू घोंपा, फिर हथौड़े से मारा'... गोंडा में मासूम ने बताई बाप की दरिंदगी, घर में खून ही खून




