भुवनेश्वर, 2 जुलाई . ओडिशा के क्योंझर जिले के बिचकुंडी गांव के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि बैतरणी आरक्षित वन क्षेत्र में मैगनीज की खदान में काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक भूस्खलन हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिले के जोड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत बिचकुंडी क्षेत्र के दलपहाड़ा के पास हुई. मृतकों की पहचान बिचकुंडी क्षेत्र के संदीप मूर्ति, गुरु चंपिया और कांडे मुंडा के रूप में हुई है.
बता दें, यह घटना तब हुई जब, बैतरणी आरक्षित वन क्षेत्र में मैगनीज खनन का काम चल रहा था, तभी भूस्खलन हुआ. यह घटना मंगलवार देर शाम को हुई, जब खदान का तटबंध ढह गया. इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुखद घटना के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसमें मशीनों और कर्मियों की मदद से मलबा हटाने का काम किया गया. 6 घंटे के बचाव अभियान के बाद कम से कम तीन शव निकाले गए.
भूस्खलन की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी. पुलिस और वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि खनन कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मूसलाधार बारिश के कारण हाईवे पर मिट्टी, पत्थर और पेड़ गिर गए, जिससे रात भर यातायात बाधित रहा. पास की खदान से बह रहे पानी ने मिट्टी को और ढीला कर दिया, जिससे सड़क की लाल मिट्टी और मलबा ढह गया. चूनाघाटी में गार्ड वॉल में विकसित हो रही दरार से और अधिक कटाव की संभावना बढ़ गई है. एक अन्य घटना में, मयूरभंज जिले में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ.
—
वीकेयू/जीकेटी
The post ओडिशा के क्योंझर जिले में भूस्खलन, 3 की मौत first appeared on indias news.
You may also like
शारीरिक कमजोरी में असरदार औषधि 'बला', मांसपेशियों और नसों को देती है मजबूती
मुग्धा गोडसे ने राहुल देव संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बोलीं- '12 साल…'
टेस्ट तो छोड़िए, कोंस्टास अभी फर्स्ट क्लास लेवल पर अपना खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं : माइकल हसी
गोदारा के साथी की फैक्ट्री में बनते थे विदेशी ऑटोमैटिक हथियार, जानिए कैसे सिपाही का बता बना क्रिमिनल गैंग का सप्लायर
4 July 2025 Rashifal: इन अविवाहित जातकों को मिल सकता है विवाह का प्रस्ताव, इन्हें मिलेगा धन लाभ