Mumbai , 21 अक्टूबर . चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आखिरकार वापसी को तैयार हैं. बीसीसीआई चयन समिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए पंत को India ‘ए’ टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
ये दो चार दिवसीय मैच 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक Bengaluru स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे.
जुलाई के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पंत के दाहिने पैर की मेटाटार्सल बोन में फ्रैक्चर हो गया था. पैर में फ्रैक्चर के कारण तीन महीनों तक मैदान से बाहर रहने वाले पंत की वापसी की उम्मीद थी.
क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते समय पंत के दाहिने पैर का अंदरूनी किनारा लग गया था, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. स्कैन के बाद उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई.
इसके बाद ऋषभ पंत एशिया कप 2025 में नहीं खेल सके. इसके अलावा, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज से भी बाहर रहना पड़ा. अब पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल दौरे से भी चूक गए हैं. इस बीच पंत Bengaluru स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में अपना रिहैब पूरा कर रहे थे.
टेस्ट में India के उप-कप्तान पंत ने इंग्लैंड दौरे पर सात पारियों में 68.42 की औसत से 479 रन बनाए. इस दौरान लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में लगाए गए शतक भी शामिल हैं. पंत India की ओर से 47 टेस्ट मुकाबलों में 8 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 3,427 रन बना चुके हैं.
पहले चार दिवसीय मैच के लिए India ए की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन.
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए India ए की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
–
आरएसजी
You may also like
सपा विधायक पर क्यों भड़के रिक्शा वाले? संभल में इकबाल महमूद के बयान पर कांग्रेसी नेता ने किया अनोखा प्रदर्शन
सबको साथ लेकर सबकी बात करना पीएम मोदी की पहचान: यासर जिलानी –
जैसलमेर बस अग्निकांड: ओमाराम ने तोड़ा दम, दर्दनाक हादसे में 26वें परिवार की भी उजड़ गई दिवाली, जानिए
'दीपावली हमारे अध्यात्म और विज्ञान का प्रतीक', अखिलेश यादव पर धर्मगुरु स्वामी नरेंद्राचार्य का पलटवार –
Nayanthara और Vignesh Shivan ने Chiranjeevi के साथ मनाई दिवाली