बेंगलुरु, 13 अगस्त . स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्नाटक के राजभवन को जनता के लिए खोलने का फैसला लिया गया है. इसकी जानकारी कर्नाटक राज्यपाल के विशेष सचिव आर. प्रभुशंकर ने पत्र जारी कर दी है.
राज्यपाल के विशेष सचिव आर. प्रभुशंकर ने पत्र जारी कर कहा कि राजभवन 16 अगस्त से तीन दिनों के लिए जनता के लिए खुलेगा. 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन 16, 17 और 18 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे से लेकर 7:30 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा.
पत्र में आगे कहा गया है कि राजभवन देखने आने वाले लोगों को सरकार द्वारा जारी स्पष्ट रूप से फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा. राजभवन में प्रवेश करते समय सुरक्षा जांच से गुजरना अनिवार्य है. लोग राजभवन परिसर में प्रवेश के लिए अनुमति स्थानों के अलावा किसी अन्य स्थान पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. जनता को प्रवेश के दौरान और बाद में सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दी गई सलाह और निर्देशों का पालन करना होगा. जनता को राजभवन परिसर में शांति और सौहार्द बनाए रखकर सहयोग करना होगा.
राजभवन में आम जनता के प्रवेश को लेकर विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं. मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा और सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित हैं. नुकीली वस्तुएं और सभी प्रकार की धातु की वस्तुएं, स्नैक्स, प्लास्टिक की वस्तुएं, माचिस, लाइटर, सभी प्रकार के बैग और हैंडबैग, तंबाकू और मादक उत्पाद पूर्णतः प्रतिबंधित हैं. सार्वजनिक वाहनों को राजभवन में प्रवेश की अनुमति नहीं है.
राज्यपाल के विशेष सचिव ने जनता से अनुरोध किया कि वे सुरक्षाकर्मियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और पूर्ण सहयोग प्रदान करें.
–
डीकेपी/
You may also like
शादी में आ रही अड़चनें दूर करेगा हल्दी केˈ ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्सेˈ में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतनाˈ सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे किˈ हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसेˈ होगा ये कमाल