New Delhi, 12 अक्टूबर . पूर्व Union Minister पी. चिदंबरम द्वारा ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ को ‘गलत तरीका’ बताने के बाद देश का Political माहौल एक बार फिर गरमा गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता आरपी सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ Political उद्देश्यों से प्रेरित एक गलती थी.
आरपी सिंह ने से विशेष बातचीत में कहा कि पूर्व Union Minister पी. चिदंबरम ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है. ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की कोई आवश्यकता नहीं थी. यह पूरी तरह से स्वर्गीय इंदिरा गांधी की Political महत्वाकांक्षा का परिणाम था.
उन्होंने आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी उस समय सिख समुदाय को ‘देशद्रोही’ साबित करना चाहती थीं और राष्ट्रवाद की लहर में चुनावी लाभ लेने के उद्देश्य से इस अभियान को अंजाम दिया गया.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1971 में Pakistan को दो टुकड़ों में बांटने के बाद खुद को एक सशक्त राष्ट्रवादी नेता के रूप में स्थापित किया था. जिसकी वजह से चुनाव जीत गईं. हालांकि, उनकी हत्या के लिए यह ऑपरेशन प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं था, बल्कि वह अपने बनाए Political मकड़जाल में खुद फंस गई थीं.
आरपी सिंह ने चिदंबरम के इस कथन का विरोध किया कि इस ऑपरेशन के लिए केवल इंदिरा गांधी जिम्मेदार नहीं थीं. उन्होंने कहा कि Government उनकी थी, फैसले उन्हीं के निर्देश पर लिए गए थे. 1982 के एशियाई खेलों के दौरान सिखों की पगड़ियां और कपड़े उतरवाकर तलाशी ली जाती थी. यह भी उसी Government की नीति थी. ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ पहले से ही योजनाबद्ध था.
उन्होंने कहा कि इन फैसलों के कारण देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा. खालिस्तान की मांग आज भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है. फर्क सिर्फ इतना है कि अब यह आवाज विदेशों से उठती है. सिख समुदाय को जो जख्म उस दौर में मिले, वे आज भी नहीं भरे हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने इन घावों को भरने के लिए लगातार प्रयास किए हैं. अब वक्त है कि सिख समाज के साथ न्याय हो और राजनीति से ऊपर उठकर देश की एकता और सौहार्द को मजबूत किया जाए.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी नही जानते` हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ` ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
महिला विश्व कप: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बना छक्कों का रिकॉर्ड
बिहार चुनाव : वैशाली सीट का ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व, जातीय गणित अहम
जरनैल सिंह ढिल्लों: 1962 के एशियन गेम्स में डिफेंडर बना स्ट्राइकर, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल