जामनगर, 14 सितंबर . India और Pakistan की क्रिकेट टीम Sunday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बचपन के कोच महेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक भारतीय टीम इस मुकाबले को एकतरफा जीतेगी.
कोच महेंद्र सिंह चौहान ने से कहा, “भारतीय टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है. युवा खिलाड़ी भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. शुभमन गिल, सूर्युकमार यादव, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में हैं. Pakistan के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. India इस मुकाबले को एकतरफा जीतेगा. मुझे लगता है कि India एशिया कप अपने नाम करेगा.”
जामनगर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेलने वाले यश जोशी ने कहा, “यूएई के खिलाफ India ने शानदार खेल दिखाया. टीम इंडिया ने 9 विकेट से मैच जीता. India के पास जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हैं. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज भी हमारे पास हैं.”
उन्होंने कहा, “बल्लेबाजों में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी शानदार है. सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी मध्यक्रम को मजबूती देते हैं. ऑलराउंडर में शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में हैं. भारतीय टीम जरूर Pakistan को मात देगी. टीम इंडिया ही एशिया कप अपने नाम करेगी.”
जामनगर की ओर से खेलने वाले जय रूडाच ने कहा, “Sunday को खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. भारतीय टीम जिस फॉर्म में है, उसे देखते हुए India की जीत निश्चित लगती है. सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा पर मुझे पूरा यकीन है. हमारी बॉलिंग और बैटिंग लाइनअप शानदार है. यह एक चैंपियन टीम है. मैं पूरी टीम को शुभकामना देता हूं.”
India और Pakistan के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए.
–
आरएसजी
You may also like
RPSC RAS Result 2025 OUT: राजस्थान आरएएस मेंस रिजल्ट जारी, कटऑफ के साथ देखें रोल नंबर वाइज लिस्ट
क्या खतरे में है ऋषभ पंत की जगह, क्यों मिल रहा है साई सुदर्शन को मौका, गौतम गंभीर के राइट हैंड ने हर सवाल का जवाब दिया
पाकिस्तान में 2025 तक हिंसा में खतरनाक वृद्धि देखी जाएगी: रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी बलरामपुर की नई ऊर्जा क्रांति, लाभार्थी रोहित को बिल के बोझ से राहत
भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस: सचिन पायलट