बीजिंग, 17 जुलाई . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चीन, चीन-रूस-भारत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रूस और भारत के साथ संवाद बनाए रखने को तैयार है.
हाल ही में, रूसी उप विदेश मंत्री आंद्रेई रुडेंको ने कहा कि रूस त्रिपक्षीय सहयोग तंत्र को बहाल करने के लिए चीन और भारत के साथ बातचीत कर रहा है और रूस इस तंत्र के संचालन को बढ़ावा देने के प्रति सकारात्मक रुख रखता है.
इस संबंध में लिन च्येन ने बताया, “चीन-रूस-भारत सहयोग न केवल तीनों देशों के हित में है, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा, स्थिरता और प्रगति के लिए भी अनुकूल है. चीन, चीन-रूस-भारत सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रूस और भारत के साथ संवाद बनाए रखने को तैयार है.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि उनका मानना है कि चीन जल्द ही फेंटेनाइल के निर्माण और वितरण करने वालों को मौत की सजा देगा. इस बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में, प्रवक्ता लिन च्येन ने जोर देकर कहा कि फेंटेनाइल अमेरिका की एक समस्या है, चीन की नहीं, और इसकी जिम्मेदारी अमेरिका की ही है.
साथ ही लिन च्येन ने यह भी कहा है कि चीन हमेशा से एक कार्रवाई-उन्मुख देश रहा है, जो वैश्विक विकास को बढ़ावा देता है और दुनिया में आम समृद्धि और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post रूस और भारत के साथ संवाद बनाए रखने को तैयार है चीन first appeared on indias news.
You may also like
बच्चों से कहता था- चुप रहना वरना… स्कूल के टीचर की गंदी हरकतों का खुलासा, मोबाइल ने खोली पोल….
आज का धनु राशिफल, 19 जुलाई 2025 : चुनौतियों भरा रहेगा दिन, जीवन में आएगी सुख-शांति
शरीर पर तिल के संकेत: जानें प्राइवेट पार्ट्स पर तिल का क्या मतलब होता है
Haryana Gangsters Encounter: हरियाणा में गैंगस्टर्स का एनकाउंटर, वेंकट गैंग के दो शूटर्स के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
आज का वृश्चिक राशिफल, 19 जुलाई 2025 : कामकाज में नए अवसर मिलेंगे, पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा