काहिरा, 30 जुलाई . भारतीय पुरुष जूनियर खिलाड़ियों ने 2025 विश्व स्क्वैश जूनियर चैंपियनशिप में बड़ी सफलता हासिल की. भारत ने Wednesday को मिस्र की राजधानी काहिरा में उच्च वरीयता प्राप्त और पिछले संस्करण की उपविजेता दक्षिण कोरिया को हराकर टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
13 सालों में यह पहली बार है, जब लड़कों ने टीम स्पर्धा में पदक हासिल किया है और 2012 के बाद से टूर्नामेंट के इस चरण में पहुंचे हैं.
पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत ने तीसरी वरीयता प्राप्त और 2024 के फाइनलिस्ट कोरिया गणराज्य को हराकर मिस्र की राजधानी के ब्लैक बॉल स्पोर्टिंग क्लब में खेली जा रही 2025 विश्व स्क्वैश जूनियर चैंपियनशिप के पुरुष सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
भारत ने Wednesday को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया. कनाडा पर 2-0 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाला भारत अब विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक पक्का कर चुका है और Thursday को होने वाले सेमीफाइनल में अंतिम चार चरण के मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका से भिड़कर इस पदक को और बढ़ाने की कोशिश करेगा.
इससे पहले दिन में हुए दूसरे क्वार्टर फाइनल में अमेरिका ने फ्रांस को 2-1 से हराया था.
Wednesday को अपने क्वार्टर फाइनल मैच में, भारत ने जीत के साथ शुरुआत की, जब युशा नफीस ने लड़कों के एकल वर्ग के मैच में कोरिया की जियोंग उक रयू को 11-5, 11-5, 11-9 से हराया.
कोरियाई खिलाड़ियों ने वापसी की और स्कोर बराबर कर दिया, जब संदेश पीआर को जू यंग ना के हाथों 4-11, 4-11, 4-11 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीयों ने तीसरा एकल मैच जीतकर जीत पक्की कर ली, जब अरिहंत के.एस. ने चार कड़े मुकाबलों में जोंग-ह्योक ली की चुनौती को 11-7, 11-13, 11-8, 11-7 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
भारतीय लड़कियों की टीम क्वार्टर फाइनल में घरेलू टीम मिस्र से भिड़ेगी. वे पिछले दौर में महिला ग्रुप बी में ब्राज़ील को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में पहुंची थीं.
–
पीएके/एबीएम
The post भारत ने कोरिया को हराकर विश्व जूनियर स्क्वैश की टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया appeared first on indias news.
You may also like
लोकतंत्र की बुनियाद के लिए दल-बदल रोकना जरूरी.. CJI बीआर गवई ने संसद से की ये अपील
जयपुर की जर्जर सड़कों ने ली 124 जानें! तीन साल में गड्ढों से हजारों हादसे, जिम्मेदार अब तक बेखबर
कप्तान हो तो ऐसा... रुकने का नाम नहीं ले रहे शुभमन गिल, सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड चकनाचूर
मोबाइल निकालकर खींची लौह पुरुष की तस्वीर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला क्या बोले?
Opinion: सुनिए ट्रंप साहब! भारतीय अर्थव्यवस्था डूबती नहीं, ये तो दुनिया की उम्मीदों का सितारा है