वाराणसी, 14 जुलाई . सावन के पहले Monday पर काशी नगरी में श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे. Sunday रात से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. सुबह जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, पूरा परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा.
काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह कपाट खुलने से पहले बाबा का भव्य मंगला आरती और विशेष श्रृंगार किया गया. पहले Monday को मंदिर परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया था. कपाट खुलते ही श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ की गूंज के साथ दर्शन के लिए उमड़ पड़े.
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालुओं पर पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी और मंदिर के सीईओ ने भक्तों पर पुष्पवर्षा की. श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना की. लंबे इंतजार के बाद दर्शन पाने वाले श्रद्धालु प्रशासन और पुलिस व्यवस्था से बेहद संतुष्ट नजर आए.
मंदिर में दर्शन करने आईं प्रीति मिश्रा ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “मंदिर परिसर के अंदर बहुत अच्छी व्यवस्था है. महादेव की कृपा से अच्छे दर्शन हुए हैं.” इसी तरह कोलकाता से आए एक श्रद्धालु ने कहा, “हम 6-7 से घंटे लाइन में लगे हैं. बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए बिना नहीं जाएंगे.”
मंदिर के पुजारी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का अद्भुत स्वरूप में श्रृंगार और मंगला आरती हुई है. देश और समाज के कल्याण के लिए कामना की गई.
मंदिर परिसर में तैनात पुलिस अधिकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ड्रोन कैमरों से गोदौलिया चौराहा, गंगा घाट और विश्वनाथ मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही है. क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम), एटीएस कमांडो, घुड़सवार पुलिस और पर्यटक पुलिस भी प्रमुख स्थानों पर तैनात है.
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि तैयारियां पूरी हैं. लगभग सभी अधिकारी मौके पर हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु लाइनों में लगे हैं. अनुशासित तरीके से सभी श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं.
–
डीसीएच/
The post सावन का पहला सोमवार: वाराणसी में भक्ति का अद्भुत नजारा, श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा first appeared on indias news.
You may also like
job news 2025: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली हैं भर्ती, इस तारीख तक कर देना हैं आवेदन
Andries Gous का टूटा दिल, Kieron Pollard ने MLC 2025 के फाइनल में गिराते-गिराते पकड़ा कमाल का कैच; देखें VIDEO
शिवपुरी के इस गांव में सीएम हेल्पलाइन भी फेल! जलभराव से परेशान गांव वाले पेड़ बन कर रहे विरोध, 5 दिन का अल्टीमेटम
Opinion: बड़े काम के 'मूत्र'! इस्तेमाल करना तो जान लीजिए तेजस्वी जी
Indian Cinema:मनोरंजन जगत शोक में; पद्म भूषण से सम्मानित मशहूर अभिनेत्री का निधन