पटना, 1 जुलाई . बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस ने चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सवाल उठाए हैं. इस क्रम में राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग खुद कंफ्यूज है और लगातार समय, तिथि और पुनरीक्षण को लेकर अपने आदेश बदल रहा है.
पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के समक्ष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के मुद्दे को हम लोग बराबर उठा रहे हैं और चुनाव आयोग से मिलने का समय भी मांग रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग समय निर्धारित नहीं कर रहा है. चुनाव आयोग के द्वारा जिन दलीलों के साथ पुनरीक्षण की बात की जा रही है, उससे ही उनकी मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 25 दिनों में आठ करोड़ मतदाताओं तक ये कैसे पहुंचेंगे, बता नहीं पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस मामले में सबसे अधिक प्रभावित दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के लोग होंगे. वेरिफिकेशन के लिए जो 11 डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं, वो बिहार के कितने लोगों के पास होंगे. 2004 के बाद वाले मतदाताओं को माता-पिता का पहचान पत्र देना होगा, जबकि आधार और मनरेगा कार्ड की मान्यता नहीं दी गई है. तेजस्वी ने निर्वाचन आयोग से पूछा कि कितने लोगों के पास ये दस्तावेज हैं. भारत सरकार को भी यह बताना चाहिए कि 11 दस्तावेज बिहार के कितने लोगों के पास हैं.
तेजस्वी ने आगे कहा, “लोकतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्र को समाप्त करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन बिहार और बिहारी अलर्ट हैं. आखिर सरकार की मंशा क्या है, ये बताना चाहिए. जब मतदाता अपने मताधिकार से वंचित होंगे तो उनका राशन और पेंशन के साथ छात्रवृत्ति भी बंद कर दी जाएगी. दिल्ली में भाजपा के नेता उन्हें लगातार गाली दे रहे हैं, कभी ‘नमाजवादी’ कह रहे हैं तो कभी ‘मौलाना’.”
उन्होंने कहा कि ये नेता मुद्दों की बात नहीं करते, बल्कि मुर्दों की बात करते हैं. काम की नहीं, बेकार की बात करते हैं और देश को जोड़ने की नहीं, तोड़ने की बात करते हैं. जब हम प्रेम, मोहब्बत, भाईचारे और मुद्दों की बात करते हैं, तो सांप्रदायिक ताकतें हमला करती हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
The post तेजस्वी ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर उठाए सवाल, कहा- चुनाव आयोग खुद कंफ्यूज first appeared on indias news.
You may also like
फेक न्यूज पर कर्नाटक सरकार का बड़ा कदम: 7 साल की सजा और 10 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान Ask ChatGPT
लेख: पश्चिम एशिया में शांति से हमें क्या मिलेगा? कच्चे तेल की कीमत पर क्या असर
ये राशियां ग्रह की दिशा में हो रही हैं, सकारात्मक, भाग्य से व्यापार में अनिश्चितता आएगी
नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण की स्थापना के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में नया विधेयक पेश किया गया
तेज बारिश ने छत्तीसगढ़ के जिला अस्पताल को बनाया तालाब, मरीजों को हुई भारी परेशानी