New Delhi, 6 अक्टूबर . चुनाव आयोग ने Monday को आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को प्रस्तावित है, वहीं मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. चुनाव तारीख आने के बाद Political बयानबाजी भी तेज हो गई. पूर्णियां से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा में सांठगांठ का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा की तारीख पर चुनाव हो रहा है.
पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “आयोग अपने मन से कुछ नहीं करती है. उनकी पूरी प्रक्रिया बीजेपी द्वारा होती है. जब भाजपा पूरी प्रक्रिया अपना लेती है, उसके बाद आयोग किसी मोर्चा या संगठन के तहत उनसे पूछती है कि चुनाव कब कराना है, फिर इसकी तारीख का ऐलान होता है.”
पप्पू यादव ने कहा, “रेलवे से लोगों को ढोकर बिहार ले जाना, छठ पूजा के लिए सप्लीमेंट्री बस देना और फिर उसी हिसाब से चुनाव की डेट आना स्पष्ट रूप से दिखाता है कि चुनाव आयोग क्या कर रही है. मेट्रो बनी नहीं लेकिन उसका उद्घाटन किया जा रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग का एक ही एजेंडा भाजपा की Government बनाने का है, इसके अलावा आयोग के पास कोई दूसरा एजेंडा नहीं है.”
उन्होंने कहा कि आज चुनाव एक औपचारिकता रह गई है, उसी में उनके खिलाफ लड़ना है. आज एक फ्रंट नहीं बल्कि कई फ्रंट बन गए हैं, जिसमें चुनाव आयोग भी है.
पूर्णियां सांसद ने कांग्रेस की तैयारी को लेकर कहा, “लगातार एक साल से कांग्रेस की तैयारी चल रही है. हम चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन अगर वोट की चोरी हो तो फिर क्या कहा जा सकता है? उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है और जनता हमें चुनाव जिताने का मन बना चुकी है.”
बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर होगा, वहीं दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
–
एससीएच
You may also like
बछवाड़ा विधानसभा सीट: राजनीतिक इतिहास और जातीय समीकरणों के लिए प्रसिद्ध
जुगाड़ का भी बाप निकला युवक, सिर्फ` लकड़ी जला बिना पेट्रोल के दौड़ाई बाइक, देखें Video
मप्र में 16 बच्चों की मौत के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, ड्रग कंट्रोलर हटाए गए, 3 अफसर निलंबित
दादा ही निकला अपने नाती का हत्यारा,100 रुपये के लिए घोंट दिया गला
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम` का सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा