जोधपुर, 3 नवंबर . Rajasthan के जोधपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने Monday को Government से पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और विपक्ष पर राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने से बात करते हुए कहा, “श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी फलोदी की तरफ से दर्शन करके आ रही थी, तभी वह खड़ी ट्रेलर से अचानक टकरा गई. गाड़ी में 18 लोग थे, जिसमें से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल हैं, जिसमें एक का फलोदी में और दो का जोधपुर में इलाज चल रहा है. उनका एक्सपर्ट डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है. हमारी प्राथमिकता है कि वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें.”
विपक्ष द्वारा Government पर सवाल उठाए जाने को लेकर दिलावर ने कहा, “यह तब करना चाहिए, जब Government पीड़ितों को मुआवजा नहीं दे. लेकिन इसके बावजूद अगर वे विरोध कर रहे हैं, तो यह सिर्फ एक Political चाल है.”
दरअसल, Rajasthan के जोधपुर जिले में Sunday को उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई. इस दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
मृतक और घायल सभी श्रद्धालु थे जो बीकानेर के कोलायत दर्शन कर सूरसागर लौट रहे थे. देर रात जब उनकी टेंपो ट्रैवलर मतोड़ा इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक सड़क पर खड़े एक ट्रेलर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर Police और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया.
घायलों को तुरंत फलोदी अस्पताल और जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
–
एससीएच
You may also like

Top Agri Producers: अमेरिका दुनिया को खिलाता है...एक्सपर्ट ने उड़ा दी दावे की हवा, भारत-चीन का जिक्र कर दिखाया आईना

तेलंगाना: रंगारेड्डी हादसे को लेकर सरकार ने विपक्ष पर राजनीति करने का लगाया आरोप

बिहार की राजनीति में नामकरण संस्कार! विरोधियों को 'निकनेम' देने की पुरानी रीत, अब 'पप्पू टप्पू अप्पू' की एंट्री

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने विश्व कप विजेता हरमनप्रीत, अमनजोत और कोच मुनीश बाली के लिए की कैश प्राइज की घोषणा

'10 मुस्लिम लड़कियां लाओ नौकरी पाओ', भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह के बयान पर मचा बवाल! जानें कौन?




