सियोल, 20 जुलाई . दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने Sunday को कनाडा और मलेशिया के लिए विशेष दूत नियुक्त किए हैं. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रपति की प्रवक्ता कांग यू-जंग ने एक लिखित ब्रीफिंग में बताया कि कनाडा जाने वाली टीम का नेतृत्व सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी (डीपी) के सांसद किम ब्युंग-जू करेंगे, जिसमें सांसद मेंग सुंग-क्यू और किम जू-यंग शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि मलेशिया जाने वाली टीम का नेतृत्व पूर्व मंत्री किम यंग-चून करेंगे, जिसमें डीपी सांसद नाम इन-सून और युन कुन-यंग शामिल होंगे.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा की टीम Tuesday को रवाना होगी और कनाडाई सरकार के प्रमुख अधिकारियों से मिलकर ली प्रशासन की सुरक्षा, रक्षा और ऊर्जा क्षेत्रों पर ध्यान देते हुए दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करेगी.
मलेशिया के दूत भी उसी दिन रवाना होंगे और मलेशियाई सरकार और संसदीय अधिकारियों के साथ बैठकों में पिछले साल स्थापित द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की सरकार की इच्छा को व्यक्त करेंगे.
ली प्रशासन 14 देशों में विशेष दूत भेजने की योजना बना रहा है, ताकि नई सरकार के राज्य दर्शन और विदेश नीति को समझाया जा सके.
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने इससे पहले शिक्षा, विज्ञान, पूर्व सैनिक मामलों, परिवहन और छोटे उद्यमों के उपमंत्रियों के साथ-साथ सात उपमंत्रिस्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति की थी.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा नीति कार्यालय की पूर्व प्रमुख चोई युन-ओक को उप शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा, ली ने विज्ञान और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय में योजना और समन्वय कार्यालय के प्रमुख कू ह्युक-चाए को विज्ञान का पहला उपमंत्री नियुक्त किया.
पूर्व सैनिक मंत्रालय में देशभक्त और पूर्व सैनिक संघों के सहयोग के लिए महानिदेशक कांग युन-जिन को उपमंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया है.
–
एफएम/
The post दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कनाडा और मलेशिया के लिए नियुक्त किए विशेष दूत appeared first on indias news.
You may also like
केरल में बारिश का कहर! 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी
'लव जिहाद' में कोर्ट का बड़ा झटका! 7 साल की सजा सुनाते ही कोर्टरूम में मचा हड़कंप
इस मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी आगे निकल गए लियोनेल मेसी, फुटबॉल हिस्ट्री में कोई नहीं कर पाया ऐसा
रिपोर्टिंग से पहले एक बार... अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में विदेशी मीडिया को केंद्रीय मंत्री नायडू ने दी क्या नसीहत?
मुख्यमंत्री सैनी ने देहरादून पहुंचकर सांसद की माता के निधन पर जताया शोक