New Delhi/Mumbai , 9 जुलाई . कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म पर विवाद बढ़ने लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने बुधवार को फिल्म पर सवाल उठाए. उन्होंने रिलीज पर रोक की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की फिल्मों से समुदायों के बीच नफरत पैदा होती है.
समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी बुधवार को Mumbai में मीडिया से बात कर रहे थे. पत्रकारों ने ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म पर अबू आजमी से सवाल किया. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ऐसी फिल्में रिलीज नहीं होनी चाहिए, जो दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करती हैं.”
उन्होंने मांग करते हुए कहा, “अगर फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है तो कानून व्यवस्था को देखकर सरकार फिल्म को रोक सकती है.”
अबू आजमी ने कहा, “हमें नफरत खत्म करनी है. ये बात सही है कि उदयपुर में एक टेलर की हत्या हुई. यह बहुत ही घिनौनी घटना थी.”
हालांकि, सपा नेता ने उदयपुर की घटना के लिए नुपूर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “नुपूर शर्मा ने जो बयान दिया था, जिसको लेकर उनके खिलाफ बहुत मुकदमे भी हुए. मैं समझता हूं कि इसकी वजह से यह हुआ.”
अबू आजमी ने कहा, “नफरत की बात करने वाले और किसी धर्म के खिलाफ बात करने वाले लोगों के कारण देश में हंगामा चल रहा है. मैंने बार-बार कहा है कि ऐसी फिल्म नहीं आनी चाहिए, जिससे दो समुदायों के बीच नफरत हो. इस फिल्म को भी रोका जाना चाहिए.”
‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म पर रोक की मांग को लेकर अदालत का दरवाजा भी खटखटाया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज को चुनौती दी है. बुधवार को याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने सुझाव दिया कि याचिकाकर्ता के वकील के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाए. गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले पर दोबारा सुनवाई करेगा.
–
डीसीएच/एबीएम
The post ‘उदयपुर फाइल्स’ पर अबू आजमी ने उठाए सवाल, बोले- फिल्म नहीं होनी चाहिए रिलीज first appeared on indias news.
You may also like
यूक्रेन से नेप्च्यून मिसाइल की सीक्रेट चुरा रहा था चीन, जासूसी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
दिल्ली : अजय महावर की अध्यक्षता में लोक लेखा समिति की बैठक, तीन प्रमुख एजेंडे पर चर्चा
पुरी के जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक: वरिष्ठ सेवादार गणेश्वर महासूर ने सरकार से की कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष की दादागिरी जारी, असहमति की आवाज के लिए कोई जगह नहीं : मनीष दुबे
सिवनीः तीन अलग-अलग स्थानो पर दो जुआ व एक सट्टा कार्यवाही, 08 आरोपित गिरफ्तार