New Delhi, 20 सितंबर . सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने Saturday को घोषणा की कि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर दी. मोहनलाल को यह पुरस्कार 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा.
मंत्रालय ने इस पोस्ट में लिखा, “India Government को दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफारिश पर यह घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि मोहनलाल को वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. मोहनलाल की असाधारण सिनेमाई यात्रा ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. इस महान Actor, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है. उनकी अद्वितीय बहुमुखी प्रतिभा और अथक समर्पण ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक स्वर्णिम मापदंड स्थापित किया है. यह पुरस्कार 23 सितंबर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा.”
घोषणा होने के बाद से ही मोहनलाल के फैंस उन्हें social media पर खूब बधाई दे रहे हैं.
पिछले साल दिग्गज Actor मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
सर्वश्रेष्ठ Actor का दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके मोहनलाल साढ़े चार दशकों से भी अधिक समय से दर्शकों को अपने अभिनय से मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. मलयालम से लेकर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों तक में उनका जलवा देखने को मिला है. मोहनलाल ने अपने करियर में 400 से अधिक किरदारों को जीवंत किया है और हर किरदार ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
21 मई 1960 को केरल में जन्मे मोहनलाल ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म ‘थिरानोत्तम’ से की थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है.
मोहनलाल को उनके योगदान के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें पद्मश्री (2001) और पद्मभूषण (2019) पुरस्कार शामिल हैं. उनके फैंस उन्हें प्यार से लालजी कहते हैं. 2009 में मोहनलाल भारतीय फिल्म उद्योग में पहले Actor बने, जिन्हें प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया.
–
जेपी/वीसी
You may also like
टूटेगा Rashid Khan का बड़ा T20I रिकॉर्ड, Hardik Pandya इतिहास रचकर बन सकते हैं T20 एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज़
प्रधानमंत्री मोदी ने नवदुर्गा के अवसर पर GST सुधारों की घोषणा की
iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple का भारत में बड़ा विस्तार, इस जगह खोलेगा करोड़ों का नया ऑफिस
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की मां के खिलाफ एफआईआर, जानिए क्या है मामला
MHADA की ”AI Chatbot” सेवा लॉन्च, अब मुंबईकरों को सपनों का घर पाने में मिलेगी मदद!