New Delhi, 4 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को कहा कि सिरो-मालाबार चर्च के प्रमुख मेजर आर्कबिशप मार राफेल थाटिल, आर्कबिशप डॉ. कुरियाकोस भरानिकुलंगरा और अन्य वरिष्ठ चर्च नेताओं के साथ उनकी अद्भुत बातचीत हुई.
Prime Minister ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर हूं. उन्होंने इस मुलाकात को सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक बताया.
मुलाकात के बाद Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि सायरो-मालाबार चर्च के प्रमुख आर्कबिशप राफेल थाटिल, आर्कबिशप डॉ. कुरियाकोस भरानिकुलंगरा और अन्य लोगों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई.
बैठक में भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर भी उपस्थित थे.
मेजर आर्कबिशप थत्तिल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में फरीदाबाद आर्चडायोसिस के आर्कबिशप भरणीकुलंगरा और सिरो-मालाबार चर्च का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य बिशप शामिल थे. सिरो-मालाबार चर्च केरल के तीन चर्चों में सबसे प्रभावशाली है जो पोप के प्रति निष्ठा रखते हैं.
इस दौरान चर्चा ईसाई अल्पसंख्यकों के कल्याण और India के सामाजिक एवं विकासात्मक ढांचे में उनकी भूमिका पर केंद्रित थी.
केरल भाजपा के नेता राजीव चंद्रशेखर ने संवाददाताओं को बताया कि यह मुलाकात मुख्यतः एक शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें बिशपों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सामुदायिक विकास से संबंधित व्यापक चिंताओं को उठाया.
उन्होंने कहा कि Prime Minister ने ध्यानपूर्वक उनकी बात सुनी और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि Government सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का दृष्टिकोण समावेशिता और धार्मिक सीमाओं से परे शासन का है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister ने ध्यानपूर्वक सुना और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि Government सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का दृष्टिकोण समावेशिता और धार्मिक सीमाओं से परे शासन का है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम चीजों को धार्मिक चश्मे से नहीं देखते. हमारी पार्टी सभी लोगों की सेवा करती है और कानून का शासन हमेशा कायम रहेगा. भाजपा सेवा की पार्टी है और रहेगी.
बिशपों ने Prime Minister से पोप को India आमंत्रित करने का अनुरोध भी किया.
सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने Prime Minister मोदी के आश्वासन की सराहना की और शिक्षा, सामाजिक कल्याण और सामुदायिक सहभागिता जैसे क्षेत्रों में निरंतर सहयोग की आशा व्यक्त की.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

इन 10ˈ तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल﹒

सेवा, करुणा और संयम ही सच्चे धर्म के आधार : बाल योगी अरुणपुरी चैतन्य

सारण के रण में 10 सीटों पर 29 लाख से अधिक मतदाता 108 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

आज सेˈ ही लहसुन के छिलके एकत्र करना शुरू कर दें, घर बैठे बनाये ये आयुर्वेदिक दवां और कमाएं लाखों﹒

मुकेश सहनी की भावुक अपील: बिहार में बदलाव की आवश्यकता




