कैथल, 12 अक्टूबर . Haryana के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने Chief Minister नायब सिंह सैनी पर तीखा हमला बोला है.
Sunday को कैथल में आयोजित प्रेस वार्ता में रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सीएम नायब सिंह सैनी देश के कानून को तोड़ रहे हैं और दोषियों का साथ दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सैनी के नेतृत्व में Haryana में दो कानून चल रहे हैं, एक आम जनता के लिए और दूसरा “नायब कानून.” सामान्य मामलों में Police बिना देरी के First Information Report के आधार पर गिरफ्तारी करती है, लेकिन इस मामले में Chief Minister “पहले जांच, फिर कार्रवाई” की बात कहकर दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर छह महीने तक जांच पूरी नहीं होती, तो क्या न्याय का इंतजार अनिश्चितकाल तक करना होगा?
उन्होंने पूछा, “अगर हर आपराधिक मामले में पहले जांच पूरी होने का इंतजार करना हो, तो देश में Police तुरंत गिरफ्तारी क्यों करती है?”
कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह मामला केवल एक अधिकारी की आत्महत्या तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गरीब और दलित समाज के न्याय के अधिकार का सवाल है. कांग्रेस पार्टी इस मामले में पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार और पूरे दलित समाज के साथ खड़ी है, जो दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.
सुरजेवाला ने नायब सैनी पर दोषियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा, “या तो नायब सैनी ने नया ‘नायब तरीका’ और ‘नायब कानून’ खोज लिया है, या फिर वे सीधे-सीधे दोषियों के साथ खड़े हैं.”
उन्होंने कहा कि अगर एक वरिष्ठ अधिकारी की आत्महत्या के मामले में भी नायब कानून लागू होगा, तो आम आदमी खासकर गरीब और दलित को न्याय कैसे मिलेगा?
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या Haryana में गरीब और दलित होना अपराध बन गया है? सुरजेवाला ने मांग की कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई हो और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले को तब तक उठाती रहेगी जब तक पूरन कुमार के परिवार और दलित समाज को न्याय नहीं मिल जाता.
–
एकेएस/एएस
You may also like
पटना में एकतरफा प्यार का भयावह 15 साल की छात्रा 7 दिन बाद बरामद, आरोपी गिरफ्तार
कांतारा ने तोड़ा 'बाहुबली' व 'सालार' का रिकॉर्ड; आमिर-रजनीकांत की इन फिल्मों को भी पीछे छोड़ा
सगी मां पर डोल गया बेटे का दिल,` शराब का चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!
What Is IRCTC Scam In Hindi: क्या है आईआरसीटीसी घोटाला?, लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के लिए इस मामले में आज का दिन है अहम
मौसम में फिर आया बदलाव, महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से बारिश की संभावना