नासिक, 28 अक्टूबर . बहरीन में आयोजित एशियाई युवा खेल में नासिक की भूमिका नेहते ने शानदार प्रदर्शन किया. भूमिका ने दौड़ में व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य और टीम गेम में रजत पदक जीता. भूमिका की सफलता पर उनके कोच सिद्धार्थ वाघ ने कहा कि उनकी सफलता नासिक के खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा है.
सिद्धार्थ वाघ ने से बात करते हुए कहा, भूमिका का एशियाई युवा खेल में शानदार प्रदर्शन देश के साथ-साथ पूरे नासिक के लिए गर्व का पल है. वह मेरे पास पिछले पांच साल से ट्रेनिंग ले रही है. वह 12 साल की थी, तब से मेरे यहां ट्रेनिंग कर रही है. मुझे खुशी है कि उसने देश के लिए 2 मेडल जीते. उसने खेलों इंडिया सेंटर में भी ट्रेनिंग ली है.
उन्होंने कहा कि भूमिका की सफलता नासिक के खिलाड़ियों और खासकर मेरे कोचिंग सेंटर में आने वाले एथलीटों के लिए बड़ी प्रेरणा है. सभी भूमिका की तरह ही देश के लिए मेडल जीतना चाहते हैं.
India Government एथलेटिक्स के क्षेत्र में खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. खिलाड़ियों को Government द्वारा प्रोत्साहन और सहायता दी जा रही है. Government का लक्ष्य 2036 ओलंपिक का आयोजन और इसमें भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन है. इस दिशा में एशियाई युवा खेल में भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन एक शुरुआत की तरह है. ये खिलाड़ी ही हमें ओलंपिक में भी मेडल दिलवाएंगे.
भूमिका के पिता संजय विनायक नेहते ने से कहा कि भूमिका पिछले 4 साल से मिनाताई ठाकरे स्टेडियम में अभ्यास कर रही है. भुवनेश्वर में हुए राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में उसने गोल्ड और सिल्वर जीता. बहरीन में 200 मीटर में कांस्य और रिले में सिल्वर जीता. भूमिका 11वीं क्लास में है और साइंस में पढ़ाई कर रही है.
–
पीएके/
You may also like

कंगना रनौत मानहानि केस में हुईं पेश, कहा- 'जो ग़लतफ़हमी हुई उसका अफ़सोस है'

भारत का तुर्की को करारा जवाब, अंकारा के राष्ट्रीय दिवस समारोह से बनाई दूरी, पाक के दोस्त की चौतरफा घेराबंदी

Bihar Election 2025: पटना में पहले चरण के चुनाव की 'होम वोटिंग' शुरू हुई, कल होगा समापन

विशाल ददलानी की नई खोज, संगीत के बाद पैराग्लाइडिंग में मिला रोमांच

इन 4 महिलाओं को चिया सीड्स खाना पड़ सकता है भारी, नुकसान देखकर रह जाएंगी हैरान




