लॉर्ड्स, 11 जुलाई . इंग्लैंड की पहली पारी लॉर्ड्स टेस्ट में 387 रन पर सिमट गई है. सर्वाधिक 104 रन जो रूट ने बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए.
इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत चार विकेट पर 251 रन से की थी. सुबह जल्दी-जल्दी विकेट गिरे और 271 तक इंग्लैंड ने तीन विकेट और गंवा दिए. पहले दिन 99 रन पर नाबाद रूट 104, स्टोक्स 44 और क्रिस वोक्स शून्य पर आउट हुए. तीनों का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया.
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. स्मिथ को 51 के स्कोर पर आउट कर सिराज ने इस साझेदारी को तोड़ा. उस समय टीम का स्कोर 355 था. आर्चर नौवें विकेट के रूप में 370 के स्कोर पर आउट हुए. उन्हें बोल्ड कर बुमराह ने अपना पांचवां विकेट लिया. ब्रायडन कार्स आखिरी विकेट के रूप में 387 के स्कोर पर आउट हुए. कार्स 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने आउट किया. इंग्लैंड की पारी दूसरे सत्र में समाप्त हुई.
विपक्षी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज हमेशा से भारतीय टीम की परेशानी रहे हैं. भारतीय टीम ने यहां भी इंग्लैंड की पारी में 271 पर सात विकेट गिरा दिए थे. लेकिन, आखिरी तीन विकेट ने 116 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया.
जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाज प्रभावी नहीं रहे. भारतीय टीम ने फिर खराब फील्डिंग की और कई कैच टपकाए. अगर कैच नहीं छूटे होते तो इंग्लैंड की पारी 300 रन के अंदर सिमट सकती थी.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने पांच, सिराज और रेड्डी ने दो-दो और जडेजा ने एक विकेट लिए.
–
पीएके/एकेजे
The post लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी, बुमराह ने लिए पांच विकेट first appeared on indias news.
You may also like
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '
दो साल की डिग्री पाएं, फिर 1.24 करोड़ सालाना कमाएं! अमेरिका में मिलेंगी ये टॉप-5 जॉब्स
मक्खी हर बार बैठते ही अपने हाथ क्यों मलती है? वजह जानोगे तो सोच बदल जाएगी '