New Delhi, 5 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि बीसीसीआई ने शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाने का फैसला विश्व कप 2027 को देखते हुए लिया है.
से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, “शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया है. वह एक भविष्यदर्शी दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीसीसीआई की इस सोच के पीछे वनडे विश्व कप 2027 है. इसी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. रोहित शर्मा को कप्तान बनाए रखा जा सकता था. उन्होंने अब तक टीम की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. ड्रेसिंग रूम में उनका काफी सम्मान है और खिलाड़ी भी उनका बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने भविष्य को देखते हुए फैसला लिया है.”
हरभजन ने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल ने अपनी कप्तानी से प्रभावित किया था. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई थी.”
हरभजन ने एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “रोहित ने टीम को एकजुट रखा है. अगर आप वनडे में उनकी सफलता दर देखें, तो यह बहुत ज्यादा है. वह कप्तान बने रह सकते थे, लेकिन मुझे लगता है कि यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया था. रोहित को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं, हालांकि वह कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम में उनका सम्मान वैसा ही रहेगा. टीम को रोहित के नेतृत्व गुणों की जरूरत होगी.”
Saturday को हरभजन सिंह ने जियोहॉटस्टार पर कहा था कि रोहित ने अपनी कप्तानी में India को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह कप्तान नहीं हैं. यह मेरे लिए चौंकाने वाला है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने Saturday को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा की. वनडे टीम में नेतृत्व परिवर्तन किया गया. रोहित शर्मा की जगह अब शुभमन गिल वनडे के कप्तान होंगे. वहीं, श्रेयस अय्यर को गिल की जगह उप-कप्तान बनाया गया.
—
पीएके
You may also like
सिवनीः जिले में कफ सिरप जांच के लिए संयुक्त दल गठित
जबलपुरः कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारियों एवं समस्त स्टाफ को हेलमेट पहनना अनिवार्य
मॉडर्न भूत ने महिला के शरीर को` जकड़ा, तांत्रिक से की बड़ी मजेदार बातें, सुनकर लोटपोट हो जाओगे
मांस से 10 गुना ज्यादा ताकतवर है` ये फल 1 महीने में बना देता पहलवान
शादी के बाद विवाद: दुल्हन ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार