रांची, 22 जुलाई . झारखंड में नकली पनीर और खोया का कारोबार बेखौफ चल रहा है. राज्य के खाद्य सुरक्षा विभाग ने जून और जुलाई में रांची, हजारीबाग, रामगढ़, दुमका और धनबाद में कार्रवाई कर नकली पनीर और खोया की बड़ी खेप जब्त की है.
Tuesday को धनबाद में फूड सेफ्टी विभाग ने पूजा टॉकीज चौक पर बिहार से आ रही बसों की जांच की. इस दौरान 780 किलो मिलावटी पनीर, 80 किलो खोया और 25 किलो पेड़ा-लड्डू जब्त किए गए. पनीर पर आयोडीन डालते ही वह काला पड़ गया. जांच में साफ हुआ कि पनीर और खोया में जहरीली मिलावट की गई थी. यह सिंथेटिक केमिकल और स्टार्च का साफ संकेत था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.
दो दिन पहले दुमका जिले में बासुकीनाथ के पास भी नकली पनीर की खेप पकड़ी गई थी. 17 जुलाई को रांची के ओरमांझी में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी. यहां 750 किलो नकली खोया, 150 किलो नकली पनीर और 200 किलो मुरब्बा जब्त किया गया था. यह सामग्री भी बिहार से झारखंड लाई जा रही थी.
17 जून को हजारीबाग में नकली पनीर की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी. पुलिस और खाद्य विभाग ने 4,000 किलो नकली पनीर जब्त कर नष्ट कर दिया था. जांच में सामने आया कि यह पनीर बिहार के बख्तियारपुर और मनेर से लाया जा रहा था. इसे रांची, हजारीबाग और रामगढ़ में सप्लाई किया जाना था.
खाद्य विभाग की जांच में पता चला है कि नकली पनीर बनाने में सिंथेटिक दूध, वनस्पति घी, डिटर्जेंट और केमिकल का उपयोग किया जा रहा है. इन सामग्रियों का सेवन स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है और गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.
इन सभी मामलों में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के तहत First Information Report दर्ज की गई है. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि किसी भी मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नकली खाद्य पदार्थ का परिवहन करने वाली बसों पर जुर्माना जरूर लगाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, बिहार के बाढ़, वैशाली, बख्तियारपुर, सासाराम और आसपास के इलाकों में नकली पनीर और खोया बनाने का रैकेट सक्रिय है. यह रैकेट झारखंड और बिहार के विभिन्न शहरों में बड़ी मात्रा में नकली पनीर और खोया सप्लाई कर रहा है.
–
एसएनसी/एबीएम
The post झारखंड में नकली पनीर और खोया खपा रहे बिहार के मिलावटखोर, धनबाद में बड़ी खेप जब्त appeared first on indias news.
You may also like
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान समाज में जनस्वास्थ्य चेतना को देते हैं नई दिशा :शुक्ल
आईएएस सिबी चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटाया