नई दिल्ली, 26 अप्रैल . दूसरी एशियाई योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप का उद्घाटन कल के. डी. जाधव इंडोर रेसलिंग हॉल, इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में बड़े उत्साह और उमंग के बीच हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन योगासन भारत ने युवा मामले और खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से किया है. इस चैम्पियनशिप में 20 से अधिक एशियाई देशों के शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मनाने का यह अद्वितीय अवसर है.
इस उद्घाटन समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री, श्रीमती रेखा गुप्ता, मुख्य अतिथि के रूप में और भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत, सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए.
मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “दूसरी एशियाई योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप की ऊर्जा को देखना मुझे खुशी से भर देता है. मैं योगासन भारत को इस ऐतिहासिक चैम्पियनशिप के लिए बधाई देती हूं और इंद्रप्रस्थ योगासन के प्रयासों को सराहती हूं. मैं 20 देशों के सभी खिलाड़ियों, यहां मौजूद 200 से अधिक एथलीटों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. यह चैम्पियनशिप केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह भारत, एशिया और दुनिया के लिए योगासन को एक वैश्विक खेल के रूप में मनाने की नई शुरुआत है.”
गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने सम्बोधन में कहा, “जब भारत की प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ रही है, ऐसे समय में इस जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनना एक प्रेरणादायक अनुभव है. भारत का ज्ञान, विज्ञान और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एक बार फिर हमारी वैश्विक पहचान को नया रूप दे रही है. हम योगासन को एक खेल के रूप में बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की और अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप्स भारत में आयोजित करने का समर्थन करते हैं. मुझे विश्वास है कि आगामी चैम्पियनशिप्स में भारत की सफलता हमारी गहरी संस्कृति और परंपराओं का प्रतिबिंब बनेगी. राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय, हर आयोजन भारत की भावना को आगे बढ़ाएगा.”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
विद्यार्थियों का कमाल, इन स्कूलों के बच्चों ने मिलकर 10 रुपए में बना डाला एयर प्यूरीफायर ⤙
दुश्मन की मिट्टी से चमकता है ताजमहल, 350 साल की खुबसूरती का ये है बड़ा राज ⤙
ग्रेटर नोएडा में बैंक कर्मचारी की हत्या: पुलिस जांच जारी
घटिया लोगों की पहचान: ये 5 आदतें बताते हैं इंसान का असली चेहरा ⤙
दिल दहल उठेगा पढ़कर औरंगजेब का आखिरी खत, 'शरीर पर बची चमड़ी, पापो से दब चुका है.', पढ़े संभाजी के कातिल के वो आखिरी पल ⤙