Next Story
Newszop

सुपौल : रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत परेड आयोजित, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी रहे उपस्थित

Send Push

सुपौल, 25 मई . सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सुपौल स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में 8वीं बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स का रविवार को दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली.

समारोह में एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद, महानिरीक्षक रत्न संजय और उप महानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा उपस्थित रहे. मुख्य परेड में निशान टुकड़ी का आगमन हुआ, जिसके साथ नव आरक्षियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ली.

इसके उपरांत शानदार मार्च पास्ट और करतब प्रस्तुत किए गए, जिसमें नव आरक्षियों ने कर मैदान में परेड, मलखंभ, वोल्टिंग हॉर्स और बेनेट फाइटिंग जैसी कलात्मक और युद्ध-कला की झलकियां दिखाई. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवानों के समर्पण की सराहना की.

वहीं, महानिदेशक ने जवानों को बल की परंपराओं और सीमा सुरक्षा में उनकी भूमिका से अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि एसएसबी देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ आंतरिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. इस दीक्षांत समारोह में कुल 56 जवान पास आउट हुए. जवान अब सीमा पर तैनात होंगे.

समारोह में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और विद्यार्थी भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधन और प्रभावी प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही है.

उन्होंने कहा कि एसएसबी की सतर्क उपस्थिति नेपाल और भूटान जैसी मित्र राष्ट्रों की सीमाओं पर देश की संप्रभुता की रक्षा करती है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं के अद्भुत साहस को सभी देशवासी नमन करते हैं.

इस अवसर पर महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने एसएसबी की गौरवशाली परंपराओं, कर्तव्यों और सीमांत क्षेत्रों में इसकी भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने प्रशिक्षुओं को सीमांत नागरिकों के साथ सौहार्द बनाए रखने की सलाह भी दी.

एमएनपी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now