नई दिल्ली, 14 मई . बॉलीवुड एक्ट्रेस वामिका गब्बी अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने से खास बातचीत में अपनी एक ‘गलती’ के बारे में बताया, जिसके लिए वह आभारी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में एक ‘गलती’ की, जिसे वह अब अपनी सीख मानती हैं और उसके लिए शुक्रगुजार भी हैं.
से बातचीत के दौरान जब वामिका से सवाल पूछा गया कि क्या कोई ऐसी ‘भूल-चूक’ है, जो उन्होंने की है, लेकिन उसका कोई पछतावा नहीं है. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘ना कहना.’
दरअसल, पहले वामिका किसी चीज को मना करने में हिचकिचाती थीं. शायद उन्हें लगता था कि ‘न’ कहने से लोग बुरा मानेंगे या रिश्तों पर असर पड़ेगा. लेकिन अब, वह इस बात से खुश हैं कि उन्होंने ‘ना’ कहना सीख लिया है और अब जब जरूरत होती है, तो बिना डर के मना कर देती हैं.
वामिका ने कहा, ”उस वक्त ‘ना’ कहना एक गलती लगती है. ‘न’ कहना कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे… मैं कहीं कोई गलती तो नहीं कर रही? लेकिन अब मुझे खुशी है कि मैं बेझिझक होकर ‘न’ कह पा रही हूं, और यह बहुत अच्छी बात है.”
इससे पहले वामिका ने जब से बात की थी, तब उनसे रोमांटिक फिल्म के लोकप्रिय होने को लेकर सवाल किया गया था, इस पर उन्होंने कहा, “ये सब प्यार की बात है. प्यार ही वो चीज है जो पूरी दुनिया को जोड़ने का दम रखती है. ये फिलिंग्स इंसान को अंदर से अच्छा महसूस कराती हैं. इसलिए रोमांटिक फिल्में सबको पसंद आती हैं, क्योंकि उनमें वो प्यार दिखता है जो हर किसी ने कभी न कभी महसूस किया है.”
ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म की कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में राजकुमार राव ने रंजन और वामिका गब्बी ने तितली का किरदार निभाया है. रंजन और तितली दोनों शादी करना चाहते हैं, इसके लिए वे घर से भाग जाते हैं लेकिन घरवाले पुलिस की मदद से ढूंढ लेते हैं और दोनों की शादी तय करने का फैसला लेते हैं, लेकिन एक शर्त के साथ… शर्त यह है कि रंजन को दो महीने के अंदर सरकारी नौकरी ढूंढनी होगी. इसके लिए रंजन काफी मेहनत करता है, भगवान से मन्नत मांगता है. इस बीच दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं लेकिन इस बीच एक ट्विस्ट आता है, जब रंजन टाइम लूप में फंस जाता है.
‘भूल चूक माफ’ 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
–
पीके/केआर
You may also like
Virat Kohli के संन्यास लेने से टूटा Preity Zinta का दिल, बोल दी है ये बात
बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड किया अपने नाम
WPI inflation : थोक महंगाई दर 13 महीनों में सबसे कम; अप्रैल 2025 में WPI घटकर सिर्फ 0.85% हुई,
CSEET मई 2025 परिणाम की तारीख की घोषणा
भारत-पाक सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान हमारे लिए चिंता का विषय: मनोज झा