Mumbai , 13 जुलाई . अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने समाज में महिलाओं और शादी को लेकर बदलते नजरिए पर अपने विचार साझा किए.
उन्होंने कहा कि 30 साल की उम्र के बाद भी शादी न करने वाली महिलाओं को लेकर समाज में अभी कुछ हद तक पुरानी सोच बनी हुई है, लेकिन अब पहले जैसा दबाव नहीं रहा. फातिमा ने बताया कि लोग अब व्यक्तिगत पसंद और रिश्तों में बदलाव को ज्यादा स्वीकार करने लगे हैं.
‘दंगल’ अभिनेत्री ने कहा कि पहले एक निश्चित उम्र तक शादी करने का दबाव ज्यादा था, लेकिन अब समय बदल रहा है और रिश्तों का मतलब भी बदल गया है. आजकल लोग खुद पर और अपने करियर पर ध्यान देना पसंद कर रहे हैं या अकेले रहने का फैसला कर रहे हैं. समाज धीरे-धीरे इसे स्वीकार करना सीख रहा है.
अभिनेत्री ने कहा कि अब रिश्तों का मतलब बदल गया है. कई लोग अकेले रहने में सहज हैं या दूसरी चीजों पर ध्यान दे रहे हैं. समाज इसे स्वीकार कर रहा है. मुझे नहीं पता कि यह सही है या गलत, लेकिन अब इस पर पहले जैसी पाबंदी नहीं रही.
फातिमा सना शेख ने अपने पहले प्यार की याद भी साझा की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किताबों में फूल रखे या ऐसे रोमांटिक पल जिए, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, बिल्कुल.”
उन्होंने बताया कि उनके तत्कालीन पार्टनर ने उनके जन्मदिन पर एक खास सरप्राइज प्लान किया था, जिसमें दरवाजे से कमरे तक का रास्ता फूलों से सजाया गया था.
उन्होंने कहा कि चारों तरफ फूल थे और केक के आसपास मोमबत्तियां जली हुई थीं. लेकिन, यह सरप्राइज पूरी तरह वैसा नहीं रहा जैसा सोचा गया था, क्योंकि जब तक वह वहां पहुंची, ज्यादातर मोमबत्तियां पिघल चुकी थीं. हंसते हुए उन्होंने कहा कि हमें बाद में सब साफ करना पड़ा.
उस पल को याद करते हुए फातिमा ने कहा कि यह एक खास और सच्चा प्यार था. उन्होंने यह भी बताया कि उस समय वह बहुत छोटी थीं और तब उनके पास फेसबुक या इंस्टाग्राम भी नहीं था.
करियर की बात करें तो, फातिमा हाल ही में आर माधवन के साथ रोमांटिक कॉमेडी “आप जैसा कोई” में नजर आईं. विवेक सोनी के निर्देशन से सजी यह फिल्म 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
–
पीएसके/केआर
The post शादी को लेकर समाज की सोच बदल रही, अब पहले जैसा दबाव नहीं: फातिमा सना शेख first appeared on indias news.
You may also like
हर रोज 1 चम्मच मोरिंगा पाउडर खाने से होते हैं ये 7 जबरदस्त फायदे, जानकर उड़ जाएंगे होश!
ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी भाग
गुजरात : नेशनल हाईवे पर गड्ढों की मरम्मत में तेजी, सीएम के निर्देश पर एक्शन
ओडिशा: यौन उत्पीड़न के आरोप में कार्रवाई न होने से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
राधिका यादव केस: छोटे कपड़े और दोस्ती पर थी पाबंदी, क्या यही बना उसकी मौत का कारण?