मुंबई, 27 मई . बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सलमान खान के घर में घुसपैठ की घटना के बाद अब आदित्य के बांद्रा स्थित घर रिजवी कॉम्प्लेक्स में भी एक अनजान महिला जबरन घुस गई. इस महिला को आदित्य की नौकरानी ने देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जांच में पता चला कि महिला का नाम गजाला जकारिया सिद्दीकी बताया गया. उसकी उम्र 47 साल है और वह दुबई की रहने वाली है.
जानकारी के अनुसार, आदित्य रॉय 26 मई को शूटिंग के सिलसिले में घर से बाहर थे और उनकी नौकरानी संगीता पवार घर पर अकेली थीं. इस दौरान महिला ने घर की घंटी बजाई, तो नौकरानी ने दरवाजा खोला और उससे पूछा कि क्या यह एक्टर आदित्य रॉय कपूर का घर है? जब नौकरानी ने पुष्टि की कि हां, यह एक्टर का घर है, तो महिला ने कहा कि वह उनके लिए गिफ्ट्स लेकर आई है. नौकरानी ने उस पर विश्वास कर उसे घर के अंदर आने दिया.
थोड़ी देर बाद आदित्य रॉय घर आए. नौकरानी ने उन्हें महिला के बारे में बताया, लेकिन एक्टर ने महिला को पहचानने से इनकार कर दिया और उससे घर छोड़ने के लिए कहा. लेकिन महिला वहां से जाने को तैयार नहीं थी. इस दौरान महिला ने उनके पास आने की कोशिश भी की, जिसके बाद आदित्य ने इसकी जानकारी सोसाइटी की मैनेजर जयश्री डंकडू और गार्ड को दी.
एक्टर की मैनेजर श्रुति राव ने खार पुलिस को इस मामले के बारे में सूचना दी और पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 331(2) (घर में घुसपैठ या घर में सेंध लगाने के लिए सजा) के तहत केस दर्ज किया. फिलहाल, महिला से पूछताछ जारी है.
बता दें कि 20 मई को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक शख्स के घुसने का मामला सामने आया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी का नाम जीतेंद्र कुमार है और वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. इसके अलावा, उनके घर ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी घुसने की कोशिश की थी. पुलिस इन दोनों मामलों की जांच कर रही है.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
अधिकतर लड़के शादीशुदा महिलाओं पर क्यों हो जाते हैं फिदा? जानिए इसकी बड़ी वजह⌄ “ ↿
सिर्फ 3 दिन में सफेद बालों को काला बनाए ये 2 रुपये का घरेलू उपाय, डॉक्टर भी रह गए हैरान!
Diabetes यह हरी घास हाई ब्लड शुगर का करेगी नाश, लिवर भी होगा दमदार, जानिए कैसे करें सेवन⌄ “ ↿
ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन के दांत खट्टेे करना ही लक्ष्य रहा- डीआईजी जोशी
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस