देहरादून, 7 सितंबर . उत्तराखंड में नकली दवाओं को लेकर Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है. Sunday को उन्होंने फिर से दोहराया कि लोगों को नकली दवाइयां किसी भी हालत में नहीं मिलनी चाहिए. अगर कोई दोषी पाया जाएगा या पकड़ा जाएगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Sunday को देहरादून के जैन भवन में आयोजित ‘उत्तराखंड समग्र जैन समाज’ सम्मेलन में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “जैन सिद्धांतों का हमारी संस्कृति और दर्शन में विशेष स्थान है. जैन धर्म में सभी जीवों के कल्याण की भावना निहित है और अहिंसा जैन धर्म का मूल आधार है. जैन धर्म ने पूरे विश्व को यह शिक्षा दी है कि अहिंसा वीरों का धर्म है.”
इसके बाद Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नकली दवाइयों का मामला यह बड़ा गंभीर विषय है. हमें जगह-जगह पर नकली दवाओं को लेकर शिकायत मिल रही है. हमने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ हम कठोर कार्रवाई करेंगे. सीएम धामी ने कहा कि लोगों को नकली दवाइयां किसी भी हालत में नहीं मिलनी चाहिए.
इससे पहले, Saturday को सीएम धामी ने शासकीय आवास में बैठक के दौरान अधिकारियों को नकली दवाइयों के निर्माण और बिक्री पर सख्त रोक लगाने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए. Chief Minister ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी दी थी.
उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में व्यापक स्तर पर स्वदेशी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. Chief Minister ने अधिकारियों से कहा कि सरकारी खरीद में स्वदेशी उत्पादों और उपकरणों को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही सरकारी कार्यक्रमों और आयोजनों में स्थानीय उत्पादों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित किया जाए.
सीएम धामी ने यह भी कहा, “हमारी सरकार ने अपने दृष्टि पत्र में जनता से किए गए अनेक वादों को बीते 4 सालों में पूरा किया है. गतिमान कार्यों को भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.”
–
डीसीएच/
You may also like
पूर्व आईपीएस अधिकारी अररिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव,कटवाया एनआर
गड़ई नदी का सर्वे शुरू, किसानों में खुशी की लहर
अर्थशास्त्र के Nobel Prize का ऐलान, इस बार इन तीन अर्थशास्त्रियों को मिला ये सम्मान
नाभि में रूई क्यों आती है आपके साथ` भी आ रही समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
Mohammed Siraj Highest Wicket-Taker In Test Cricket This Year : मोहम्मद सिराज का कमाल, इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के नंबर वन गेंदबाज बने