ग्रेटर नोएडा, 3 जून . उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर टोल प्लाजा पर दबंगई का मामला सामने आया है. दादरी थाना क्षेत्र स्थित एनएच-91 के लुहारली टोल प्लाजा पर मंगलवार दोपहर एक बड़े हंगामे की खबर सामने आई है. यहां टोल टैक्स मांगने पर कुछ लोगों ने टोल कर्मियों के साथ बदसलूकी की, जिसमें महिला टोल कर्मी के साथ अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों ने खुद को किसान यूनियन से जुड़ा हुआ बताया और टोल टैक्स दिए बिना जबरन गाड़ियां निकालने लगे. जब टोल कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने गुंडागर्दी पर उतरते हुए महिला टोल कर्मी को धक्का देकर हटाया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया.
आरोप यह भी है कि महिला टोल कर्मी के प्राइवेट पार्ट्स को छूने की कोशिश की गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
टोल प्रशासन ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व किसान यूनियन की आड़ में व्यावसायिक वाहनों को जबरन टोल प्लाजा से बिना शुल्क दिए निकाल रहे थे. इस दौरान विरोध करने पर टोल स्टाफ को धमकाया गया. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि अमित भाटी नामक व्यक्ति, जिस पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, अपने साथियों के साथ टोल पर पहुंचा और खुलेआम गुंडागर्दी की.
टोल कर्मियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं लुहारली टोल प्लाजा पर लगातार हो रही हैं, जिससे न केवल कर्मचारियों में भय का माहौल है बल्कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को राजस्व की भारी हानि हो रही है. यदि समय रहते इन घटनाओं पर काबू नहीं पाया गया, तो ये तत्व किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
टोल प्रशासन का आरोप है कि लोकल ट्रांसपोर्टर अपने ड्राइवरों और कर्मचारियों को किसान यूनियन का भेष देकर टोल फ्री कराने की साजिश रच रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान बाबा हीरा नाथ ट्रांसपोर्टर के मालिक रोहित शर्मा के रूप में की गई है, जो महिला कर्मचारी से अभद्रता करता दिख रहा है.
घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. टोल प्रबंधन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और टोल कर्मियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है.
–
पीकेटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ
पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को तीन वर्ष का कारावास