New Delhi, 17 अक्टूबर . India का गोल्ड रिजर्व पहली बार बढ़कर 100 अरब डॉलर के पार निकल गया है. इसकी वजह सोने की कीमतों में तेजी आना है. यह जानकारी Friday को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए डेटा में दी गई.
आरबीआई के मुताबिक, 10 अक्टूबर को समाप्त हुए हफ्ते में देश का गोल्ड रिजर्व 3.595 अरब डॉलर बढ़कर 102.365 अरब डॉलर हो गया है. हालांकि, इस दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.18 अरब डॉलर गिरकर 697.784 अरब डॉलर हो गया है.
विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड रिजर्व की हिस्सेदारी बढ़कर 14.7 प्रतिशत हो गई है, जो कि कई दशकों का उच्चतम स्तर है.
बीते एक दशक में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी दोगुनी हो गई है, जो कि पहले 7 प्रतिशत थी.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के डेटा के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने 2025 के पहले नौ महीनों में से केवल चार महीनों में ही सोना खरीदा, जबकि 2024 में लगभग हर महीने में इसमें बढ़ोतरी देखी गई थी. जनवरी से सितंबर तक कुल खरीद केवल 4 टन रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में हुई 50 टन की तुलना में काफी कम है.
वैश्विक अस्थिरता के कारण सोने की कीमतों में बीते एक साल में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछली दीपावली से गोल्ड की कीमतों में 65 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली. पिछले दो वर्षों में सोने ने 117 प्रतिशत और बीते पांच वर्षों में 158 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक दशक में सोने की कीमतें 250 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुकी हैं.
India दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है और अपनी मांग पूरी करने के लिए आयात पर निर्भर है. सोना खरीदना भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित है. इसे निवेश एवं प्रतिष्ठा के प्रतीक के तौर पर भी देखा जाता है.
–
एबीएस/
You may also like
महाराष्ट्र : शिरडी साईं बाबा संस्थान में 76 लाख का विद्युत घोटाला, 47 अधिकारियों-कर्मचारियों पर एफआईआर
Government Jobs: अंप्रेटिसशिप के 1104 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 15 साल का अभ्यर्थी भी कर सकता है आवेदन
महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव
NDA का सीना 56 इंच का, और महागठबंधन की सिर्फ जुबान लंबी मनोज तिवारी का खेसारी लाल को अल्टीमेटम
NZ vs ENG 1st T20: क्राइस्टचर्च में टूटा फैंस का दिल, बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड- इंग्लैंड मैच