नर्मदापुरम/एटा, 2 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं. आतंकी हमले में भारत के निर्दोष 26 लोगों के मारे जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोग पाकिस्तान और आतंकवाद का जमकर विरोध कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के इटारसी जयस्तंभ पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आतंकवादियों का पुतला भी दहन किया गया.
वहीं, उत्तर प्रदेश के एटा में मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने अपने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद खत्म करो लिखे पोस्ट ले रखे थे.
मुस्लिम नेता शराफत हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ मुसलमानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आतंकी हमले के पहले दिन से ही आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरे देश में लोग सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आतंकियों ने पहलगाम में निहत्थे लोगों की हत्या कर मुसलमानों के सीने में खंजर घोंपा है. गुरुवार को एटा में हिंदू भाइयों के साथ मुसलमानों ने भी अपने कारोबार बंद रखे थे. शुक्रवार को एटा नगर की 30 से ज्यादा मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया.
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जाएगा. हम केंद्र की मोदी सरकार से गुजारिश करते हैं कि पाकिस्तान से जंग लड़े और पाकिस्तान का नामों-निशान इस नक्शे से खत्म कर दिया जाए.
आतंकियों द्वारा जाति और धर्म पूछकर हत्या करने के सवाल पर शराफत हुसैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर जो भाई घूमने के लिए गए थे, वो एक-एक मुसलमान की तारीफ कर रहे हैं. उनके बयान को दिखाया नहीं जा रहा है. उनका कहना है कि वहां के मुसलमानों ने जान पर खेलकर हमें बचाया. उन्होंने कहा कि हम देश और राज्य सरकार से गुजारिश करते हैं कि हमें सबसे पहले बॉर्डर पर लगाइए. हम अपनी जान पर खेलकर पाकिस्तान को खत्म करने का काम करेंगे.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत को धमकी, कहा- पानी रोकने के लिए ढांचा बनाया तो हमला मानेंगे
Severe Storm Alert in Chhattisgarh Until May 6: 500 Acres of Fruit Crops Destroyed, ₹70–80 Lakh Loss Estimated
आज का सोना-चांदी का भाव: सोने की कीमतों में फिर गिरावट, चांदी की कीमतों में भी नरमी! आपके शहर में कीमतें क्या हैं?
ऋतिक रोशन को सुजैन खान को चुकानी पड़ी थी 380 करोड़ की एलिमनी! मामला सुलझाने में लगा दी थी जिंदगीभर की कमाई 〥
चंडीगढ़ में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम, सीएम सैनी संग शामिल हुए हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल