डूंगरपुर, 5 जुलाई . राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को चार जगह बेचने का मामला सामने आया है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया गया है. चौरासी थाना पुलिस ने नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने वाले पिता और दलाल को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी पिता और दलाल ने बच्ची को गुजरात में चार बार बेच दिया था. सभी जगह उसके साथ दुष्कर्म किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पिता ने पूछताछ में बताया कि बच्ची को बेचने पर मोटी रकम मिलती थी.
डूंगरपुर जिले के चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 23 मई को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. इसमें बताया गया था कि 10 अप्रैल को 16 साल की नाबालिग बाजार में जाने की बात कहकर घर से निकली थी. देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी.
परिवार के लोगों ने बताया कि उसे कई जगह ढूंढा, लेकिन पता नहीं लगा. 24 अप्रैल को बेटी ने व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसे गुजरात में किसी अनजान जगह पर कमरे में बंद करके रखा गया है. उसको भगाने वाले का आधार कार्ड वह भेज रही है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया. आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया.
थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग ने बयानों में बताया कि उसे कोई भगाकर नहीं ले गया है. उसके पिता और दलाल ने मिलकर उसे गुजरात में 4 बार अलग-अलग जगह बेच दिया था. इस दौरान चारों व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी पिता और दलाल से पूछताछ की. पिता ने पूछताछ में बताया कि पैसों के लिए उसकी बेटी को संतरामपुर, बायड, पाटन और मालपुर में बेच दिया था.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
Devshayani Ekadashi Vrat Katha : देवशयनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 6 जुलाई 2025 : आज देवश्यनी एकादशी व्रत कथा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
'ग्रेजुएशन के बाद जॉब पाना हो जाएगा मुश्किल, अगर...', अमेरिका पढ़ने जा रहे भारतीयों को मिली 'वॉर्निंग'
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी