Next Story
Newszop

पीएम मोदी के बिहार आने से बढ़ती है प्रदेश की गति: विजय सिन्हा

Send Push

पटना, 27 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर 29 मई को पटना आने वाले हैं. इस दौरान वे बिहार को कई सौगात देंगे.

इस बीच, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, तब प्रदेश के विकास की गति बढ़ती है और हर बिहारी का मान-सम्मान बढ़ता है.

पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विकसित बिहार की नींव की मजबूती लगातार बढ़ती जा रही है. देश विकसित होगा तो बिहार के बिना अधूरा रहेगा. प्रधानमंत्री विकसित बिहार के साथ-साथ विकसित भारत के सपनों को साकार करेंगे.

प्रधानमंत्री के पाकिस्तान को चेतावनी दिए जाने को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम वसुधैव कुटुंबकम के पुजारी हैं. हम इस धरती पर जन्म लेने वाली हर मानवता की रक्षा के लिए तैयार हैं, लेकिन आतंकवादियों को भी स्पष्ट चेतावनी है कि वे भी मानवता के पुजारी बनें, नहीं तो गोली खाएं.

इधर, मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी बिहार आते हैं, सुरक्षा से संबंधित जो भी आवश्यक तैयारी होती है, वह पूरी की जाती है. प्रधानमंत्री मोदी का बिहार आगमन हो रहा है. प्रशासन उसकी तैयारी कर रहा है.

उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जो भी आवश्यक सुरक्षात्मक तैयारी करनी है, वह सब की जा रही है.” पीएम मोदी के पाकिस्तान को सीधे चेतावनी दिए जाने पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत विनम्रता से पाकिस्तान की जनता को बताया है कि आप आराम से खाओ, जिओ और जो आपके हुक्मरान हैं, उनको समझाओ कि वे आतंकवाद को संरक्षण देना बंद करें और आराम की रोटी खाओ. अगर रोटी नहीं खाओगे, तो फिर दंड भोगने के लिए तैयार रहो.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कह दिया है कि वहां के लोग अपने नेताओं और सेना में बैठे हुए अधिकारियों को बता दें कि पाकिस्तान के लोग शांति से जीना चाहते हैं.

एमएनपी/डीएससी

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now